DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politics

InfrastructurePush: जलबोर्ड के अधूरे कामों से नाराज मंत्री ने पीडब्लूडी मंत्री से दिलवाया जल बोर्ड को अल्टीमेटम!

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह बवाना से पहली बार विधायक चुने गय़े हैं। हालांकि बेगमपुर और शाहबाद की कॉलोनियों में सीवर के कामों से नाखुश मंत्री ने पीडब्लूडी मंत्री से जलबोर्ड के अधिकारियों से अल्टीमेटम

दिलवाया।   

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि शाहबाद जीओसी एवं बेगमपुर जीओसी के अंतर्गत चल रहे सीवर परियोजनाओं का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। जो कार्य अब तक हुआ है, वह भी संतोषजनक नहीं है। अधूरे सीवर लाइनों, ओवरफ्लो तथा अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। इन परियोजनाओं के पूरा न होने के कारण सड़क, नाले, और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े बाकी विकास  कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

बवाना में जल आपूर्ति को लेकर समाज कल्याण मंत्री ने पल्ला एमबीआर  से बवाना यूजीआर के लिए जल आवंटन की अभी स्थिति, सेक्टर 23, 29 और 36 के यूजीआर को अतिरिक्त जल आपूर्ति, बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रीसायक्लर संयंत्र से जल वितरण की योजना, सेक्टर 36 रोहिणी यूजीआर के कमीशनिंग की योजना, सेक्टर 23, 29 और 36 यूजीआर में जल अभाव को दूर करने को कहा।  

जल मंत्री ने प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड को बाकी काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही जल बोर्ड अधिकारीयों को डीएसआईआईडीसी के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा ताकि सीवर लाइनों से प्रभावित सड़कों की मरम्मत का काम समय पर पूरा हो सके। ये मामला तब सामने आया जब जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरूवार को बवाना में चल रही सीवर परियोजनाओं को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें रविन्द्र इन्द्राज ने बवाना के बेगमपुर और शाहबाद की कई कॉलोनियों में चल रही सीवर परियोजनाओं में देरी से स्थानीय निवासियों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया। फिर क्या जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को जल्द और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे करने का अल्टीमेटम दे दिया।

—ख़बर यहीं तक—

Related posts

दिल्ली ही नही बल्कि देश की पहली ऐसी योजना ; राजधानी के 50 लाख युवाओं के लिए बड़ी ख़बर

delhicivicalerts

भलस्वा लैंडफिल काटकर रिहायशी इलाकों में कचरा डंप कर रही बीजेपी; “आप” के आरोप झूठे और राजनीतिक: महापौर राजा इकबाल सिंह

delhicivicalerts

विकसित दिल्ली बजट 2025: किसानों के सुझावों पर केंद्रित बैठक

delhicivicalerts

Leave a Comment