DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

MCD के इस चुनाव में विपक्षी आप का नही खुला खाता, IVP को दो समितियों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर मिली जीत

दिल्ली नगर निगम में संख्या के आधार पर विपक्ष में दूसरा स्थान रखने वाली इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को नई पार्टी बनने के बाद निगम में भागादारी मिल गई। आईवीपी की निगम पार्षद हिमानी जैन आश्वासन समिति के अध्यक्ष पद पर विजयी हुई , वहीं आईवीपी की ही रूनाक्षी शर्मा ने गार्डन कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।

गार्डन समिति में रूनाक्षी जैन दाएं

बुधवार को एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में हुए 12 विशेष समितियों के चुनावों में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो सकी। वहीं बीजेपी ने 10 समितियों के 2 मुख्य पदों को कब्जे में कर लिया है।

बाएं से चौथी हिमानी जैन

“हमारी पार्टी के काम के प्रति समर्पण और दिल्ली वालों के हितों की रक्षा वाली नीतियों को देखकर दूसरे दलों के निगम पार्षदों ने हमें अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ढाई-तीन साल तक इन समितियों के गठन को रोक रखा था। जिसकी वजह से दिल्ली वालों के कामों में रूकावट आई हुई थी। अब इन समितियों का गठन हो गया है तो लोगों के काम भी आसानी से हो सकेंगे। यह एक उदाहरण है कि आप की नीतियां जनविरोधी होने की वजह से उनका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका। ”

आईवीपी नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल

Related posts

“कांग्रेस का एक मकसद है…कि आम आदमी हार जाए, बीजेपी जीत जाए।”–चौधरी जुबैर

delhicivicalerts

दिल्ली नगर निगम के सबसे पावरफुल चुनाव में कभी केजरीवाल के साथ रहे 16 पार्षदों ने रचा सियासी तिलिस्म, क्या तीसरी बार भी AAP हार जाएगी?

delhicivicalerts

दिल्ली की 40 फीसदी आबादी के लिए संकटमोचक बना ये प्लांट ओखला ही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा WWTP

delhicivicalerts

Leave a Comment