DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

करोलबाग Zone का DHO हुआ सस्पेंड, कमिश्नर के कहर से नहीं बच पाया

दिल्ली नगर निगम कमिश्नर अश्वनी कुमार का खौफ ऊपर से लेकर नीचे तक है। उन्हें कोई पसंद करे या न करे लेकिन एक बात सभी अधिकारी और कर्मचारी मानते हैं। किसी भी गलत काम में नाम आया नहीं कि एक्शन हो जाएगा। एक ऐसे ही कहर का शिकार हुआ करोलबाग जोन का डिप्टी हेल्थ ऑफिसर।

वहीं, निगम सूत्रों का कहना है कि आरोपी पद पर रहते हुए कई अनियमितताएं बरती है और अभी भी कई प्रकार की जांचे लंबित हैं।

दिल्ली नगर निगम के करोल बाग में तैनात उप स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. सौरभ मिश्रा को अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

दिल्ली नगर निगम के सतर्कता विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के अनुसार डॉ. सौरभ मिश्रा पर यह कार्रवाई की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें नियमों के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इसे सभी संबंधित अधिकारियों की जानकारी और आवश्यक कार्रवाई के लिए जारी और अधिसूचित किया जा रहा है।

Related posts

प्रवेश वर्मा ने चुनाव रिजल्ट आने से पहले ये क्या लिखकर दे दिया

delhicivicalerts

दिल्ली में अवैध स्पा, ओयो होटल और रेस्टोरेंट पर मेयर महेश कुमार की सख्त कार्रवाई का आदेश, DHO की चुप्पी

delhicivicalerts

बीजेपी की जीती सीटों पर विश्लेषण पढ़िए

delhicivicalerts

Leave a Comment