दिल्ली नगर निगम कमिश्नर अश्वनी कुमार का खौफ ऊपर से लेकर नीचे तक है। उन्हें कोई पसंद करे या न करे लेकिन एक बात सभी अधिकारी और कर्मचारी मानते हैं। किसी भी गलत काम में नाम आया नहीं कि एक्शन हो जाएगा। एक ऐसे ही कहर का शिकार हुआ करोलबाग जोन का डिप्टी हेल्थ ऑफिसर।
वहीं, निगम सूत्रों का कहना है कि आरोपी पद पर रहते हुए कई अनियमितताएं बरती है और अभी भी कई प्रकार की जांचे लंबित हैं।
दिल्ली नगर निगम के करोल बाग में तैनात उप स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. सौरभ मिश्रा को अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
दिल्ली नगर निगम के सतर्कता विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के अनुसार डॉ. सौरभ मिश्रा पर यह कार्रवाई की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें नियमों के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इसे सभी संबंधित अधिकारियों की जानकारी और आवश्यक कार्रवाई के लिए जारी और अधिसूचित किया जा रहा है।