DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

GarbageFreeDelhi–मुख्यमंत्री के आदेश पर MCD अलर्ट; GVPs पर सीधा एक्शन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कड़े आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम की नेतानगरी एक्टिव हो चुकी है। सभी कचरा संवेदनशील बिन्दुओं (गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट)  को खोजकर दिवाली से पहले गहन सफाई की जा रही है।

नेता सदन प्रवेश वाही (पीली नेहरू जैकेट)

मुकुंदपुर वार्ड—सिविल लाइंस ज़ोन में मुकुंदपुर वार्ड में पहुंचे नेता सदन प्रवेश वाही ने खुले में पड़े कचरे को तत्काल उठाने का आदेश दिया। सफ़ाई और जीवीपी बिन्दुओं का जायज़ा लिया। नेता सदन ने मुकुंदपुर इलाके की समुचित साफ सफाई एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान नेता सदन ने मुकुंदपुर मार्केट इलाके की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए एवं इसके साथ ही कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को सही ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। नेता सदन ने अधिकारियों को मुख्य सड़कों व औद्योगिक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए ताकी यातायात जाम से बचा जा सके।

बाएं से दूसरे विधायक गजेंद्र दराल और उप महापौर जयभगवान यादव

मुण्डका वार्ड (नंबर 35) नरेला क्षेत्र के टिकरी कलां के फिरनी रोड पर पहुंचे उप महापौर जयभगवान यादव ने नाले के पुनर्निर्माण के आदेश के साथ ही सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए। मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल,नरेला क्षेत्र के उपायुक्त राजीव सिंह सहित नरेला क्षेत्र के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। खाली प्लॉट से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिकरी कलां फिरनी रोड पर जमा पानी को जेसीबी मशीन एवं पंप लगा कर निकाला जाए।

बीते दिनों एक मीटिंग में रेखा गुप्ता बहुत नाराज हो गई जब उन्हें पता लगा कि स्थायी समिति की मीटिंग समय से ना होकर टाली जा रही। वहीं साफ-सफाई के लिए सरकारी बजट का इस्तेमाल नही हो रहा। मीटिंग में मौजूद अधकारियों को खरी-खोटी सुनाई।

Related posts

सिविक सेंटर में सीबीआई की छापेमारी

delhicivicalerts

AAP की नई मुसीबत, कोविड काल की इस योजना में 145  करोड़ घोटाले का आरोप, एलजी ने दिए एंटी करप्शन ब्रांच को जांच के आदेश

delhicivicalerts

चुनावी ड्यूटी से परेशान टीचर्स को “वन नेशन, वन इलेक्शन”  से कैसे होगा बड़ा फायदा? शिक्षा मंत्री ने बताया

delhicivicalerts

Leave a Comment