मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कड़े आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम की नेतानगरी एक्टिव हो चुकी है। सभी कचरा संवेदनशील बिन्दुओं (गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट) को खोजकर दिवाली से पहले गहन सफाई की जा रही है।

मुकुंदपुर वार्ड—सिविल लाइंस ज़ोन में मुकुंदपुर वार्ड में पहुंचे नेता सदन प्रवेश वाही ने खुले में पड़े कचरे को तत्काल उठाने का आदेश दिया। सफ़ाई और जीवीपी बिन्दुओं का जायज़ा लिया। नेता सदन ने मुकुंदपुर इलाके की समुचित साफ सफाई एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान नेता सदन ने मुकुंदपुर मार्केट इलाके की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए एवं इसके साथ ही कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को सही ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। नेता सदन ने अधिकारियों को मुख्य सड़कों व औद्योगिक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए ताकी यातायात जाम से बचा जा सके।

मुण्डका वार्ड (नंबर 35) — नरेला क्षेत्र के टिकरी कलां के फिरनी रोड पर पहुंचे उप महापौर जयभगवान यादव ने नाले के पुनर्निर्माण के आदेश के साथ ही सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए। मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल,नरेला क्षेत्र के उपायुक्त राजीव सिंह सहित नरेला क्षेत्र के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। खाली प्लॉट से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिकरी कलां फिरनी रोड पर जमा पानी को जेसीबी मशीन एवं पंप लगा कर निकाला जाए।
बीते दिनों एक मीटिंग में रेखा गुप्ता बहुत नाराज हो गई जब उन्हें पता लगा कि स्थायी समिति की मीटिंग समय से ना होकर टाली जा रही। वहीं साफ-सफाई के लिए सरकारी बजट का इस्तेमाल नही हो रहा। मीटिंग में मौजूद अधकारियों को खरी-खोटी सुनाई।

