DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politics

#छठमहापर्व: यमुना में छठ मनाने की अनुमति आसान नहीं; पूर्वांचली बीजेपी नेता पर हो गई FIR,  मुकदमा कब होगा वापस?

दिल्ली में प्रदूषण के बीच छठ का त्योहार अक्सर सियासी अखाड़ा बन जाता है। हालांकि, साल 2025 की छठ यमुना में भी मनाने की दिल्ली सरकार से अनुमति मिलना बहुत आसान बात लगती हो लेकिन, क्या आप जानते हैं, दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष कौशल मिश्रा वो गुमनाम चेहरे हैं जिन्हें छठ के एक प्रदर्शन की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। मुकदमा अदालत में विचाराधीन है।

4 साल पहले दर्ज हुआ मुकदमा

तत्कालीन पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष, कौशल मिश्रा

आज से 4 साल पहले यानि साल 2021 में केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ मनाने की रोक लगा दी। सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध के खिलाफ तब के दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्च के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने केजरीवेल के घर के बाहर प्रचंड प्रदर्शन किया। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

प्रदर्शनकारियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं के साथ कौशल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

 कौशल मिश्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया। जिन धाराओं के तहत कौशल मिश्रा समेत दूसरे लोगों पर आरोप तय किए गए हैं उसमें 6 महीने की जेल या ₹1000 का अर्थ दंड या फिर दोनों की सजा का प्रावधान है। ख़ास बात ये है कि 12 अक्टूबर को केजरीवाल के निवास के बाहर विशाल प्रदर्शन का असर यह रहा की चार घंटे के भीतर सरकार को आदेश वापस लेना पड़ा। पूर्वांचल नेताओं पर दर्ज हुआ केस आज भी कोर्ट में विचाराधीन है।

आपको बताते चलें कि इस मुकदमें को वापस लेने का ऐलान सीएम रेखा गुप्ता ने कर दिया है। सवाल बाकी है क्या छठ के बाद इसमें कोई कारवाई भी होगी या नहीं?

अदालत में जाते हुए पूर्वांचली नेता कौशल मिश्रा

पूर्वांचल मोर्च के पूर्व अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने एक्सक्लूसिव बात-चीत करते हुए कहा कि यमुना में छठ मनाने की अनुमति मिलना पूर्वांचल की आस्था और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक है। मुकदमा वापसी के लिए कौशल मिश्रा ने रेखा सरकार का धन्यवाद किया।

कौशल मिश्रा संगठन के आदमी हैं। आरएसएस की पसंद माने जाने वाले कौशल सीलमपुर इलाके में रहते हुए हिंदू समाज लिए काम करते हैं।  2021 के संघर्ष से 2025 में सफलता वाली डुबकी लगाते हुए कौशल ने फेसबुक पर ये वीडियो शेयर किया—

https://www.facebook.com/share/v/1CxGW5atzK/?mibextid=wwXIfr

दिल्ली में लगाए गए पूर्वांचल समाज के द्वारा पोस्टर

बरसों बाद दिल्ली में यमुना के तट पर छठ पूजा को लेकर दिल्ली के ITO, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, वासुदेव घाट, बराखम्बा रोड, पंत मार्ग समेत कई जगहों पर पोस्टर दिखाई दिये। पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी व रेखा गुप्ता का छठ पूजा इंतजाम पर आभार जताया गया।

—ख़बर यहीं तक—

Related posts

UER-II—The project will help curb pollution in Delhi & contribute to a cleaner environment: CM

delhicivicalerts

अम्बेडकर मूर्ति विवाद: भाजपा ने की केजरीवाल से माफी और इस्तीफे की मांग, कांग्रेस ने जलाई कैंडल

delhicivicalerts

5200 एमटीएस/सीएफडब्ल्यू कर्मचारियों की हड़ताल को “आप” और आईवीपी का समर्थन

delhicivicalerts

Leave a Comment