DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politics

दिल्ली की हवा-पानी दोनों प्रदूषित, यमुना में फिर दिखा झाग

राजधानी में वायु गुणवत्ता और बिगड़ गई है, औसत AQI 372 तक पहुँच गया है। एनसीआर के शहरों में AQI 310 से 328 के बीच दर्ज किया गया है। इसी बीच, सर्दी की शुरुआत के साथ न्यूनतम तापमान 11°C तक गिर गया है। सोमवार को दिल्ली की नींद टूटी तो शहर के ऊपर स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। दूसरा खत़रा कालिंदी कुंज में यमुना में झाग दिखा। साफ है दिल्ली की हवा और पानी दोनों ही गंभीर रूप से प्रदूषित हो चुके हैं। ज़हरीले झाग को काबू में करने के लिए प्रशासन की ओर से रासायनिक छिड़काव किया जा रहा है।

दूसरी तरफ समाचार एजेंसी IANS के दिये एक इंटरव्यू में कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि अब इसे मामूली नहीं कहा जा सकता—यह खतरनाक है, यहाँ तक कि जानलेवा। लोग प्रदूषण के कारण मर रहे हैं। कल मुझे इतनी तेज़ खांसी और ज़ुकाम हुआ कि सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी। मैं लगातार सोच रही हूँ कि यह बच्चों और बुज़ुर्गों को कैसे प्रभावित कर रहा है। हमें एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए; इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

कई इलाकों में AQI 400 के करीब

ITO पर AQI 375 , आनंद विहार में 379 ,अक्षरधाम में 379 , नेहरू नगर में 387 , पटपड़गंज में 376 , आरके पुरम में 363 और लोधी रोड 314 दर्ज किया गया.

Related posts

विट्ठलभाई पटेल के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट होगा जारी

delhicivicalerts

Silent March on Partition Horrors Remembrance Day, CM joins Pays Tribute to Victims

delhicivicalerts

कुल 250 वार्ड में से हर एक को MCD ने दिया 40 हज़ार, क्या काफी होगा?

delhicivicalerts

Leave a Comment