DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

स्टैंडिंग कमिटी मीटिंग- पंजाबी बाग़ के भारत दर्शन पार्क में बनेगी मल्टीलेवल पार्किग

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने भारत दर्शन पार्क (पंजाबी बाग) में स्वचालित बहुस्तरीय पजल पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव को पास किया । भारत दर्शन पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह पार्किंग सुविधा विजिटर्स के लिए बड़ी राहत मिलेगी।

नगर निगम के 12 जोन में हर दिन एक प्रमुख सड़क की मरम्मत, फुटपाथों की सफाई और सुधार, साइनेज की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की बहाली, अवैध अतिक्रमण हटाना, पेड़ों की छंटाई और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि 1 सितंबर 2025 से योजना शुरू हो जाएगी ताकि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की वर्षगांठ से पहले दिल्ली की सड़कों पर बदलाव दिखने लगे।

स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान का संचालन ना हो- सत्या शर्मा

उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की परिधि में कोई भी मीट की दुकान संचालित न हो। अवैध रूप से चल रही तथा बिना लाइसेंस वाली दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए गए हैं। आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में नई नीति बनाने के निर्देश दिए गए।

गाजीपुर स्लॉटर हाउस में इन्जेस्टा संयंत्र लगेगा

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने आज गाजीपुर स्थित पशुवध गृह में इन्जेस्टा/गोबर सोखन संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को पास कर दिया।

मध्य ज़ोन में सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ व कूड़ा उठाने के संबंध में महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किया गया।

Related posts

पानी की डिमांड बढ़ते ही सियासत ने पकड़ा ज़ोर, पंजाब सरकार पर दिल्ली के जलमंत्री का बड़ा आरोप

delhicivicalerts

अवैध निर्माण पर SC ने MCD को हड़काया

delhicivicalerts

सिरसा ने ली मीटिंग पर्यावरण सुरक्षा के साथ औद्योगिक विकास पर बल**

delhicivicalerts

Leave a Comment