दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से दिल्ली के सातों सासंद मिले और पता लगा कि हमले में रेखा के सिर, पीठ, हाथ और घुटनों में चोटें आई है। ठीक महसूस करने के साथ ही रेखा ने सांसदों से कहा कि वो हमले के बाद भी जनसुवाई कायम रखेंगी। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप था और कयास लग रहा था कि मौजूदा कमिश्वर SBK सिंह पर कोई कारर्वाई ना हो जाए। हालांकि हमले के अगले ही दिन SBK सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया। केवल 21 दिन में SBK सिंह को दिल्ली पुलिस कॉमिशनर के पद से हटाया गया। सतीश गोलचा, IPS-1992 को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया ये SBK Singh को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था जो उनसे वापिस लिया गया। रेखा पर हमले और सिंह के पद से हटने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से नही मिली और ना ही इसकी पुष्टि हम करते हैं। सतीश गोलचा इस समय तिहाड़ के DG है।

ये दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर का प्रभार कुछ ही दिनो में लेकर नया कमिश्नर नियुक्त किया गया। इससे पहले बालाजी श्रीवास्तव के साथ भी इसी तरह बदलाव किया गया था।
पिता की सीख आ गई याद, अब सिर्फ सीएम की ही नहीं, हर विधानसभा में होगी जनसुवाई–रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा-

