DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politics

12 साल में स्वर्ग से नर्क बनी दिल्ली, कांग्रेस ही विकल्प” — देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली को भाजपा और आम आदमी पार्टी की झूठ, धोखा और भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है। उन्होंने अपील की कि 30 नवम्बर को होने वाले निगम उपचुनाव में दिल्लीवासी जानलेवा प्रदूषण, टूटी सड़कों, बदहाल परिवहन व्यवस्था, बिगड़ी कानून व्यवस्था और महिलाओं को 2500 रुपये मासिक, 500 रुपये में सिलेंडर तथा होली-दीवाली मुफ्त सिलेंडर देने जैसे झूठे वादों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के हाथ का बटन दबाएं।

देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने 15 वर्षों में दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया था, लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के 12 वर्षों के भ्रष्ट शासन ने दिल्ली को स्वर्ग से नर्क बना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज दिल्लीवासी प्रदूषण, गंदगी, कूड़े के पहाड़, रुकी हुई पेंशन और अपराधों से त्रस्त हैं और कांग्रेस शासन को याद कर रहे हैं।

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने एक वीडियो भी दिखाया जिसमें बताया गया कि कैसे भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बदहाल किया। अशोक विहार वार्ड में वोट चोरी का मामला भी उजागर किया गया, जिसमें एक ही व्यक्ति की फोटो 91 बार वोटर लिस्ट में दर्ज पाई गई।

देवेंद्र यादव ने कांग्रेस शासन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली को किरोसीन मुक्त बनाया, डीटीसी बेड़े को सीएनजी में बदला, 24 घंटे बिजली और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया, फ्लाईओवरों का जाल बिछाया, बेहतर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले, महंगाई पर नियंत्रण किया और रोजगार सृजन किया। गरीबों के लिए 56,000 मकान बनाए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झुग्गियां उजाड़ दीं और आम आदमी पार्टी ने इन मकानों का आवंटन नहीं किया, जिससे वे खंडहर बन गए।

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस शासन में रोजगार मिलता था, लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी ने विकास को नष्ट कर दिया। अल्का लांबा ने दिल्ली की बिगड़ती महिला सुरक्षा पर चिंता जताई। राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दलितों और गरीब छात्रों के साथ धोखा किया और शिक्षा को महंगा बना दिया।

कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि निगम उपचुनाव में जीत-हार से सत्ता नहीं बदलेगी, लेकिन दिल्लीवासियों के पास भ्रष्टाचार और झूठ से मुक्ति का विकल्प केवल कांग्रेस है।

–ख़बर यहीं तक

Related posts

Coordinated Civic Action Keeps Delhi’s AQI at 202 — Over 9,000 Pollution Challans Issued in 24 Hours

delhicivicalerts

MCD का वो क़ानून जिसे मोदी ने खत्म किया….द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर बताया

delhicivicalerts

Women Power & Local Innovation Steal the Show at Trade Fair Delhi

delhicivicalerts

Leave a Comment