DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

नजफगढ़ जोन में DEMS  विभाग के यूडीसी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नजफगढ़ क्षेत्र में 4 अगस्त 2025 को की गई। सीबीआई की जारी  प्रेस रिलीज के मुताबिक जारी की , आरोपी ने एक रिटायर्ड कर्मचारी से उसकी ग्रेच्युटी की रकम जारी करने के बदले में पूरी राशि का 10 प्रतिशत यानी 83,856 रिश्वत के रूप में मांगा था। जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो उसे धमकाया गया कि बिना रिश्वत दिए पूरी ग्रेच्युटी राशि जारी नहीं की जाएगी।

लगातार बातचीत के बाद आरोपी ने 50 हजार लेकर फाइल आगे बढ़ाने और बाकी रकम जारी करने की प्रक्रिया पूरी करने का लालच दिया। लेकिन शिकायतकर्ता ने इस भ्रष्ट आचरण की शिकायत सीबीआई से कर दी। इसके बाद सीबीआई ने योजना बनाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

– भ्रष्टाचार पर सीबीआई की ज़ीरो टॉलरेंस नीति

यह कार्रवाई सीबीआई की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें वह भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कदम उठाने के लिए दृढ़ है। सीबीआई ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनसे कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है या भ्रष्ट आचरण करता है, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें।

Related posts

Intensive Road Cleaning Underway with 200 Maintenance Vans Deployed; No Laxity Will Be Tolerated, Says CM Rekha Gupta

delhicivicalerts

करोल बाग विवाद के बाद अरुणाचल के युवक ने नस्लीय गाली-गलौज का आरोप लगाया; पुलिस का कहना— कोई चोट नहीं, कार्रवाई की जरूरत नहीं

delhicivicalerts

RTI के खुलासे ने फंसा दिया पेंच अब क्या करेगी MCD ?  

delhicivicalerts

Leave a Comment