DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

अचानक ढही दीवार, मचा हाहाकार — उत्तम नगर में बचाव कार्य जारी


दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अनुसार, मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना दोपहर करीब 3:10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।


अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, मलबा हटाया जा रहा है और फंसे हुए लोगों की तलाश की जा रही है।
पहले DFS ने पूरी इमारत के ढहने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि सिर्फ एक हिस्सा गिरा है।
पुलिस की कई टीमें भी राहत व बचाव कार्य में सहयोग कर रही हैं।

दमकल विभाग का कहना है कि मलबे से 12 साल की बच्ची और एक महिला को बाहर निकाला। बच्ची को मामूली चोट लगी है, वहीं महिला बेहोशी की हालत में है। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबा में अन्य लोगों की फंसे होने की आशंका को देखते हुए उसे हटाने का काम जारी है।

—ख़बर बस यहीं तक—

Related posts

New Chapter of Development for Delhi Begins on PM Modi’s 75th Birthday

delhicivicalerts

सीलमपुर में इमारत गिरी, राहत बचाव जारी

delhicivicalerts

दिल्ली सरकार का प्राइवेट स्कूलों को बड़ा फरमान

delhicivicalerts

Leave a Comment