DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सिटी एसपी जोन की कार्रवाई, डीसी ने चेताया

21 नवंबर 2024

दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी जोन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, खारी बावली और आर्य समाज रोड पर अनाधिकृत अतिक्रमण के खिलाफ की सख्त कार्रवाई ।

इस अभियान के अंतर्गत कुल 5 ट्रक सामान जब्त किया गया

अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नवंबर महीने में अब तक सिटी एसपी जोन ने करीब 53 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया है और करीब 453 सामान जब्त किया है।

दिल्ली नगर निगम ने सिटी एसपी जोन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, खारी बावली और आर्य समाज रोड पर अनाधिकृत अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है । इस कार्रवाई के दौरान अस्थायी ढांचे और चबूतरे को हटाया गया है। स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुल 5 ट्रक सामान जब्त किया गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नवंबर महीने में अब तक सिटी एसपी जोन ने करीब 53 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया है और करीब 453 सामान जब्त किया गया है।

उपायुक्त श्री अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पहल सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण- मुक्त बनाए रखने और सभी नागरिकों की सुरक्षा व हितों को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अभियान नवंबर महीने में शुरू हुआ था जो अभी जारी है जिसके अंतर्गत कई अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है जो सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किए हुए थे।

इन अतिक्रमणों को हटाने के साथ, क्षेत्र को सामुदायिक उपयोग के लिए बहाल कर दिया गया है, जिससे सभी के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक सुलभ सार्वजनिक स्थानों को बढ़ावा मिला है।

दिल्ली नगर निगम भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई करता रहेगा ताकि अवैध अतिक्रमणों पर रोक लग सके।

Related posts

केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को बना रहे मुद्दा अब शाह से मिलेंगे

delhicivicalerts

MCD में AAP की बढ़ी मुश्किल, 25 फ़रवरी की बैठक अवैध और रद्द करने की मांग

delhicivicalerts

Matrilineal state, taken cues from Delhi assembly to Ensure Accountability: APMC

delhicivicalerts

Leave a Comment