DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

आयु सीमा में छूट दिए जाने के लिए जेवर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कह दी ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में साल 2025 में RRB, SSC CHSL, SSC MTS, SSC सब इंस्पेक्टर परीक्षाएँ, UPSC परीक्षाएँ, RBI परीक्षाएँ,  UPPSC की  परीक्षाएँ  होनी हैं। टीजीटी, पीजीटी और असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षाएं नजदीक हैं।

राजकीय डिग्री कॉलेजों असिसटेंट प्रोफेसर की परीक्षा भी होनी है लेकिन परीक्षा से ज्यादा लाखों युवाओं को ज्यादा चिंता परीक्षा की नहीं बल्कि उसमें शामिल होने को लेकर है। कोविड-19 महामारी एवं अन्य परिस्थितियों के कारण कई युवाओं की उम्र सीमा खत्म हो चुकी है, ऐसे में एक बार आयु सीमा में विशेष छूट की मांग को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई ताकि प्रदेश के नौजवान पुलिस व अन्य भर्तियों में शामिल हो सकें। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह से मिलकर कई प्रतियोगी छात्रों की तरफ से ये मांग उठाई गई है, जो बीते सालों में किसी न किसी कारणों से प्रदेश की पुलिस व अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सके और अब आयु सीमा पार कर चुके हैं।

 देर रात जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित 5, कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मिलकर लाखों नौजवानों के हित में पुलिस और कई भर्ती परीक्षाओं में आयु में छूट प्रदान किए जाने के लिए अपील की। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि “कोविड-19 महामारी एवं अन्य परिस्थितियों के कारण जिन युवाओं की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है, उन्हें एक बार आयु सीमा में विशेष छूट दी जाए, जिससे प्रदेश के नौजवान पुलिस व अन्य भर्तियों में शामिल हो सकें।”

                 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की बातों को गंभीरता से सुना और इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि “यह निर्णय प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को नई दिशा देना का काम करेगा।”

Related posts

Delhi must shine as the best capital in the world– C.P. Radhakrishnan

delhicivicalerts

Commissioner Ashwini Kumar to Unveil MCD Budget Estimates in Special Meeting

delhicivicalerts

Delhi to Establish 500 Crèches for Children of Vishwakarma Workers

delhicivicalerts

Leave a Comment