DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

एक सुमदाय के नए वोट बनने का बीजेपी का संगीन इल्जाम चुनाव आयोग को बताया

Delhi BJP accuse AAP of fake voter scam

  • दिल्ली BJP chief Virendra Sachdeva ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि इलेक्शन कमीशन ने शाहीन बाग में FIR कराया है चार अभियुक्त पकड़े गए हैं जो नक़ली आधार नक़ली वोट बना रहे थे सचदेवा ने कहा ये अरविंद केजरीवाल की साजिश हैं। दावा किया कि पिछले 15 दिन में नए वोट बने हैं जैसे नयमुद्दीन (66 साल), मोहम्मद फारूक (55), नयात आलम (48), वारिश  अहमद (50)। 1 मकान में 60 वोट बने हुए हैं। तुगलका बाद में निरंजन मावी के मकान पर 64 वोट बने हैं। पूरे गांव में एक आदमी नहीं रहता। लेकिन वोट पड़ेगा। नवजीवन कैंप — 55 वोट हैं लेकिन पते पर  5 लोग रहते हैं। 55 वोट कहां से आए?  लिस्ट से पता चला कि बाहर से सचदेवा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर जाली वोट डलवाने का खेल हो रहा जो लोकतंत्र की हत्या है। हम मांग कर रहे हैं कि जिस जिस के वोट बने। जिसने बनवाया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जिनका दिल्ली में अस्तित्व नहीं उनका वोट क्यों बनना चाहिए? इलेक्शन वाले दिन वोटर लिस्ट की जांच होनी चाहिए। 80 साल के लोग जो वोट बनवा रहे इनका फिजिकल वेरिफिकेशन होना चाहिए। आज हमने छह लोगों को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनके पते पर 50-60 मतदाता पंजीकृत हैं और सभी मुसलमान हैं। ये सभी पते हिन्दुओं के हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में एक ट्रेंड देखने को मिला, मतदाता सूची में 14 लाख मतदाता जोड़े गए। 2019 में 9 लाख मतदाता जोड़े गए, इस साल भी यही प्रयास है। यहां तक कि चुनाव आयोग ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हम चुनाव आयोग से मतदाताओं के भौतिक सत्यापन की मांग करते हैं और इस मुद्दे पर हम चुनाव आयोग को भी लिखेंगे।

Related posts

NDMC, MCD, DDA, PWD, जल बोर्ड और फ्लड विभाग से जुड़ी शिकायतों के लिए सिर्फ एक ही नंबर 311

delhicivicalerts

ये वजह बता आप से टूट कर बनी आईवीपी नेताओं ने एलजी, सीएम से मांग लिया भारीभरकम फंड

delhicivicalerts

“सफाईकर्मी निगम के असली नायक… तो बाबा साहब बिना भेदभाव के न्याय और समानता की एक नज़ीर”

delhicivicalerts

Leave a Comment