DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दिल्ली का CM कौन? बीजेपी में मीटिंगों का दौर

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के सभी विधायको और सांसदों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा। राजनिवास के सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द इस बाबत समय तय हो जाएगा। खबर है कि परवेश वर्मा JP नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं जीत के बाद अमित शाह से पहले ही मिल चुके हैं। ये शिष्टा चार मुलाकात हो सकती है।

लोकसभा वार होगी मुलाकात
इससे पहले रविवार को बीजेपी के जीते 48 विधायकों और 7 सांसदों की मीटिंग देर शाम होनी है कहा जा रहा है कि नड्डा से भी मीटिंग हो सकती है। देर शाम
दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में बीजेपी विधायक पहुंच रहे तो सबसे खास
संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , बैजयंत पांडा बैठक में शामिल होंगे यानी चुने हुए विधायकों में दिल्ली का मुख्यमंत्री हो सकता है। दिल्ली बीजेपी सूत्रों ने
बताया कि पहले नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विधायको के साथ बैठक,
उसके बाद साउथ दिल्ली
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
वेस्ट दिल्ली
नॉर्थ वेस्ट
ईस्ट दिल्ली
चांदनी चौक दिल्ली

रोहिणी से लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा

आम आदमी पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में CAG की 14 रिपोर्ट्स दबाई, क्योंकि उसमें AAP सरकार और केजरीवाल के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा छिपा था। 2017 के बाद एक भी CAG रिपोर्ट सदन में पेश नहीं हुई यह बताने के लिए काफी है कि AAP सरकार कैसे दिल्ली की जनता को लूटती रही।*

अब तो सत्ता परिवर्तन हो चुका है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि CAG की सभी रिपोर्ट पहले ही सत्र में सदन के पटल पर रखी जाएंगी। इससे AAP सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत जनता के सामने आएंगे, जो अब तक छिपाए जा रहे थे।

दिल्ली की जनता से मेरा आग्रह है कि जब CAG रिपोर्ट सदन में रखी जाए, तो ध्यान से पढ़िएगा, सुनिएगा और देखिएगा कि कैसे इन लोगों ने 10 साल तक छल किया। इन्हें माफ मत कीजिएगा, ये भ्रष्टाचारी भागते नजर आएंगे।

यमुना में जहर वाला बयान पर खट्टर बोले

यमुना में ज़हर वाला बयान न देते तो केजरीवाल पाँच सात सीटें ज़्यादा जीत जाते ,हरियाणा पर ज़हर घोलने के आरोप का बयान उन्हें बहुत महँगा पड़ा- खट्टर

केजरीवाल का एक स्वभाव रहा है , कोई बात ख़ुद ना कर पाये तो कैसे दूसरे के पाले में डालना,उन्होंने एक बयान दिया था कि मैं 2025 में चुनाव तबतक नहीं लड़ूँगा जबतक यमुना को साफ़ ना कर दूँ ,एक चैलेंजिंग स्टेटमेंट उन्होंने दिया ,यमुना साफ़ कर नहीं पाए ,तो कहने लगे की हरियाणा से जो पानी आता है उसमें ज़हर घोलते हैं
ये स्टेटमेंट उनको बहुत महँगी पड़ी अगर ये स्टेटमेंट देते तो 5-7 सीटें ज़्यादा जीत जाते ,इस बयान के कारण पाँच सात सीटें कम हो गई दिल्ली में 40 प्रतिशत हरियाणा के लोग रहते है उन्हें ये अपमान लगा ,दिल्ली के लोगों को भी अपमान लगा
जिस स्थान से दिल्ली में हरियाणा से पानी आता है उस जगह का नाम है पल्ला,मैं उस दिन दिल्ली में ही मौजूद था मैंने तत्काल रिपोर्ट मंगाई मेरे पास पानी और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड दोनों की रिपोर्ट आ गई ,पल्ला में पानी की रिपोर्ट अच्छी थी,ओखला बैराज के बाद फिर यमुना का पानी हरियाणा को मिलता है,वहाँ बिलकुल काला पानी है उसे पशु भी नहीं पी सकते ,लेकिन हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पानी का आचमन किया इससे बड़ा और क्या हो सकता है ?

Related posts

‘ जब तक मेयर एससी कमेटी को 21 की जगह 35 सदस्यीय बनाकर चुनाव नहीं कराते हैं, ‘‘आप’’ का विरोध जारी रहेगा- अंकुश नारंग

delhicivicalerts

26 सिटिंक विधायकों के टिकट कटे, 4 के बदले, केजरीवाल और आतिशी यहां से लड़ रहे-AAP की पूरी लिस्ट यहां

delhicivicalerts

Cattle problem in Delhi

delhicivicalerts

Leave a Comment