DelhiCivicAlerts
Municipal Corporation of Delhi (MCD)

फिर झुकी 5 मंजिला इमारत, MCD ने लिया तगड़ा एक्शन

जिस शाहदरा नॉर्थ जोन में इमारत गिरने से बिल्डिंग के मालिक समेत कई लोग मौत के मुंह में समा गए। उसी इलाके में एक बिल्डिंग के झुकने से MCD अधिकारियों के पसीने आ गए। हालांकि मौके की नज़ाकत को देखते हुए निगम ने तगड़ा एक्शन ले लिया।

दिल्ली नगर निगम के नियंत्रण कक्ष, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र को 33 फुटा रोड, गली संख्या 8, नेहरू विहार में स्थित एक इमारत के झुकने के संबंध में सूचना मिली और मौके पर पहुंची दिल्ली नगर निगम की टीम ने पाया कि पांच मंज़िला इमारत का एक भाग हल्का झुका हुआ था साथ ही झुकी हुई दिशा में सीलन एवं ढीली मिट्टी का प्रभाव देखा गया।

दिल्ली नगर निगम, शाहदरा उत्तरी की टीम ने पाया कि झुकी हुई दिशा को भराव सामग्री द्वारा अस्थायी रूप से सहारा दिया गया है।

दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से उक्त संपत्ति एवं उससे सटी हुई दो अन्य संपत्तियों को एहतियातन खाली करवाया गया। उक्त संपत्ति को पहले ही ‘खतरनाक भवन’ घोषित किया जा चुका है और इस सम्बन्ध में आवश्यक नोटिस संपत्ति के मालिक को साथ ही एवं थाना अध्यक्ष, दयालपुर को दिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए संपत्ति को अत्यंत सावधानीपूर्वक पाँचवीं मंजिल से नीचे की दिशा में चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में भवनों की सघनता एवं जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

आने वाले दिनों में जोन खतरनाक भवनों को चिन्हित कर कारवाई करेगा

Related posts

क्या जल्दी खत्म हो रहीं लैंडफिल जो निगम ने खाली जमीन इस्तेमाल को सुझाव मांग लिए?

delhicivicalerts

दिल्ली विधान सभा चुनाव में 22 सीटों पर सिमटी AAP के 4 निगम पार्षद बीजेपी में हुए शामिल

delhicivicalerts

MCD takes stern action against parking rate overcharging complaints

delhicivicalerts

Leave a Comment