DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

हेल्थ -समाज कल्याण विभाग केजरीवाल सरकार की इन दो योजनाओं के खिलाफ

यह विज्ञापन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें आम जनता को संजीवनी योजना के विरुद्ध चेतावनी दी गई है। वहीं केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।
अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। वहीं AAP सूत्रों के हवाले से खबर है कि महिला सम्मान योजना के तहत पिछले 24 घंटों में वन प्वाइंट दो मिलियन रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। महिला सम्मान योजना के तहत 12 लाख से ज़्यादा महिलाओं ने आवेदन किया। संजीवनी योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए। पूरी दिल्ली में चौबीस घंटों में 3000 कैंप लगाए गए। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और वोटर कार्ड के डेटा एकत्रित करके आंकड़ा मिला। दो टू डोर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई। संजीवनी योजना के लिए अगले चरण में डोर टू डोर जाएगी आम आदमी पार्टी। फ़िलहाल बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कैंप लगाकर ही रजिस्ट्रेशन होगा। 21 सौ रुपये के लिए महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई है। ये रजिस्ट्रेशन अभियान पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता ही कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि बिना किसी बैंक डिटेल्स के आखिर कौन सा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल लोगों के साथ यह फ्रॉड क्यों कर रहे हैं उन्होंने हवाला दिया कि उन्हें की पार्टी के पार्षद विकासपुरी के रविंद्र सोलंकी ने भी इसका वीडियो जारी किया है। मंगलवार के इस एडवर्टाइजमेंट के एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करके सांसद बांसुरी स्वराज ने संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना को छलावा बताया। और कहा कि योजनाओं को छलावा बताया। हेल्थ sec ने बताया कि
संजीवनी नाम की कोई योजना अभी नहीं है। देश में अगर कोई योजना लागू है वो आयुष्मान भारत है। जिसमें 5 लाख का इलाज मुफ्त मिलेगा। उनका ये भी दावा है कि हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा है अपना पर्सनल डेटा किसी को न दें। दिल्ली के हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार की कोई संजीवनी योजना नहीं है। तो वही एक दिन बाद दिल्ली की न्यूजपेपर्स में इस एडवरटाइजमेंट भी समाज कल्याण और हेल्थ विभाग ने कर दिया। महिला सम्मान पर बोलते हुए बांसुरी ने कहा कि एक घोषणा की दो दो बार रजिस्ट्रेशन हो रही है। महिला सम्मान तो आतिशी ने पहले ही बजट में घोषणा कर दी थी तो अब किसका रजिस्ट्रेशन? अपना पर्सनल डेटा आप के वालंटियर्स को मत दीजिए। कैबिनेट नोट सिर्फ हजार रुपए का है ये रजिस्टेशन किसी और का कर रहे हैं

आप के बिजली पानी मुहैय्या कराने के मॉडल पर वार करते हुए बांसुरी ने कहा कि राजेंद्र नगर के एक एक घर में एक नलका खोलकर केजरीवाल ने पानी पी लिया अपने फैलियर को एडमिट किया मुफ्त पानी छोड़िये गंदा बदबूदार पानी दिल्ली के कई इलाकों में आ रहा। Inflated bills कैसे आ रहे हैं? पेंशन सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ता को क्यों लूटा जा रहा है? दिल्ली में खड्डों में सड़के हैं आप नालों में सफाई नहीं करवाते। दिल्ली 7000 करोड़ का डेफिसिट है नालों की सफाई नहीं हो रही। यमुना की सफाई पर बड़े दावे किए केजरीवाल की सरकार ने वही सूर्य को अर्घ्य देने पर Toxic foam होता है।

बीजेपी ने अपने आरोप पत्र में ये इल्जाम लगाए


10 लाख लोगों को आवास नहीं ।
90 हजार को राशन कार्ड नहीं।
RRTS योजना में पैसे नहीं दिए।
जलजीवन मिशन को लागू नहीं किया।
हेल्थ इंफ्रा से बाधा डाली।

प्रचार प्रसार और भ्रष्टाचार में लिप्त है आप सरकार दिल्ली को बीजेपी सरकार चाहिए। झूठ बोलते हुए आरोप लगाया कि जिस महिला का वोट किदवई नगर में कटा हुआ केजरीवाल ने बताया वो कभी कटा ही नहीं था।

Related posts

Taxpayers can avail a complete waiver of property tax arrears; Under (SUNIYO) Property Tax Amnesty Scheme 2025-26: More details HERE

delhicivicalerts

MCD’s Leader of the House Reviews Cleanliness Efforts at Chhath Ghats Across Delhi

delhicivicalerts

दक्षिणी ज़ोन से शुरू हुए सफाई अभियान में शामिल मेयर, कमिश्नर ने इलाके को दिलाई ‘ कूड़े से आज़ादी’

delhicivicalerts

Leave a Comment