DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को बना रहे मुद्दा अब शाह से मिलेंगे

अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी। और उसका आधार बनाया है दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था वो भी चिट्ठी लिखकर अगली सियासी चाल भी चल पड़े हैं। केजरीवाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलने का समय मांगा। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। दावा है कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन है। हत्या, जबरन वसूली में नंबर 1 है। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई। जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए। पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित। दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है, एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं

अपने ही स्कूल में भेजा बम थ्रेट का e Mail

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को बम थ्रेट का ईमेल भेजने के आरोप में ट्रेस किया है। स्पेशल सेल के सूत्रों मुताबिक इस बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम थ्रेट का ईमेल भेजा था इसके बाद आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इसके घर पहुंची। बच्चे ने बताया कि ये शरारत उसी ने की थी। बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसको छोड़ दिया गया और उसके माता-पिता को बच्चे पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। स्पेशल सेल के मुताबिक दिल्ली में जो कई स्कूलों में बम थ्रेट का ग्रुप मेल में आ रहा है उस मेल से इस बच्चे का कोई लेना देना नहीं है

सचदेवा ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि जब आपके घर में एक महिला संसद के साथ आपके सामने मारपीट की जा रही थी तब आपको कानून व्यवस्था याद नहीं आई। तब आपको पत्र नही लिखना चाइए था। जिस वैभव कुमार को उसे घटना में दोषी पाया गया उसे वैभव कुमार को आप अपनी गाड़ी में लेकर के घूमते हो। आप अपराधियों को पनाह देने का काम करते हैं। जब आपके विधायक गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली करते हैं तब आपको कानून व्यवस्था के याद नहीं आती। दिल्ली के मूल मुद्दे है बिजली, पानी टूटी सड़क और अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार इन मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं


Related posts

अब प्रदूषण का मिलेगा रियल टाइम डेटा;  दिल्ली में इन जगहों पर लग रहे 6 नए स्टेशन

delhicivicalerts

सिटी एसपी जोन में चला MCD का बुलडोजर, 112 किलोमीटर एरिया मुक्त

delhicivicalerts

Mobile toilets, health check-up camps, and first-aid centers have been set up near Kanwar camps enroute from Apsara Border to ISBT Kashmere Gate

delhicivicalerts

Leave a Comment