DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWS

गाड़ी बेचने के बाद आरसी देने में कर रहे थे देरी , डीलरों का ट्रेड सर्टिफिकेट सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बी.एन.सिंह ने 5 वाहन डीलरों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनके ट्रेड सर्टिफिकेट को सस्पेंड कर दिया है। मैनपुरी के मेसर्स राज मोटर्स, जस्सी मोटर्स, आर. जी. सेल्स ऑटो, हरदोई के कॉनसेप्ट ऑटोमोबाइल्स, औरैया के सौरभ अग्रवाल / सौरभ मोटर्स प्रा. लि। प्रदेश स्तर पर पता चला कि कुछ वाहन डीलरों द्वारा वाहन बेचने के बाद 7 दिन के अंदर वाहनखरीदारों को पंजीयन प्रमाण-पत्र (आर॰सी॰) नही दी जा रही थी।

लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने राज्य के सभी डीलरों के लंबित पंजीयन की जांच पड़ताल की तो 51 ऐसे डीलरों की पहचान हुई और इन सभी डीलरों को दिनांक 21 अप्रैल, 2025 को 14 दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये गये। हालांकि मैनपुरी, हरदोई औरैया के 5 डीलर लगातार परिवहन विभाग के आदेश की अवहेलना कर रहे थे।

 डीलरों के खिलाफ केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम 44 के तहत कार्रवाई हुई और इनके ट्रेड सर्टिफिकेट दिनांक 15 जून, 2025 तक एक महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिये।

Related posts

सिविल लाइन जोन-4 मंजिला इमारत गिरी, 14 को बचाया गया

delhicivicalerts

New Delhi’s Smart and Sustainable Urban Model Impresses Sri Lankan Officials

delhicivicalerts

Eco-Friendly Fireworks May Return: CM Rekha Gupta Seeks Supreme Nod

delhicivicalerts

Leave a Comment