DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

सूत्रों के हवाले से ख़बर….यूपी से संबंधित पार्षद पर दांव लगा सकती है बीजेपी

एमसीडी मेयर के चुनाव ऐलान को 2 दिन से ज्यादा हो गया सियासी पार्टियों ने बिसात बिझानी शुरू कर दी। कांग्रेस चुनाव से पहले कई आम आदमी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शामिल करके खेल में मौजूदगी दर्ज करा रही तो आप ने रणनीति बनानी शुर कर दी है ताकि विधानसभा चुनाव की हार का बदला लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के इस सियासी मौके को अपने पक्ष में भुना सके।

चौथी बार मेयर के चुनाव में जनरल कैटिगरी का होगा पार्षद

साल 2022 निगम चुनाव के बाद सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से शैली ओबरॉय महिला पार्षद होने के नाते मेयर बनी, दूसरी बार भी मेयर पर के लिए पार्टी ने शैली को ही उम्मीदवार बनाया। तीसरे साल में दलित पार्षद के लिए मेयर पद आरक्षित होने के कारण आप के महेश खींची मेयर बने। इस बार जो भी मेयर बनेगा वो डीएमसी एक्ट के हिसाब से जनरल कैटिगरी का होगा।

चौथी बार चुना गया मेयर क्या 5 वीं बार भी होगा रिपीट?
राजनीति में ये जरूरी नही कि जो होता आया है वही हो। दरअसल, दिल्ली नगर निगम में अब तक देखा गया कि चौथे साल के ही मेयर को 5 वें साल भी रिपीट कर दिया जाता है हालांकि ये सियासी पार्टी पर निर्भर करता है कि अगले साल महापौर बदल देगी या उसी पार्षद को दोबारा मौका दे देगी। साल 2027 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव होगा।

Related posts

Cattle problem in Delhi

delhicivicalerts

हंगामे के बीच पारित हुआ MCD का बजट, विपक्ष ने की फ्लोर टेस्ट की मांग

delhicivicalerts

Directions issued for spraying of insecticides, and Awareness Campaigns in Flood-Affected Areas and Relief Camps near the Yamuna – Satya Sharma

delhicivicalerts

Leave a Comment