DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही वोटिंग केजरीवाल पर हो गया मुकदमा

दिल्ली सिविक अलर्ट संवाददाता ने बताया कि शिकायतकर्ता एडवोकेट जगमोहन चंदा ने ये मुकदमा करवाया है।

कुरुक्षेत्र के शाहबाद थाना में अदालत के आदेश पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, बीएनएस धारा 192,196(1),197(1),248(a) और 299 धारा के तहत मामला दर्ज जांच शुरू, एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी

कुरुक्षेत्र के शाहबाद थाना में अदालत के आदेश पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस धारा 192,196(1),197(1),248(a) और 299 धारा के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की गई है, दरअसल एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी

पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजने का बयान दिया था । एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी, इसके बाद शाहाबाद थाना में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया शाहाबाद थाना एसएचओ सतीश कुमार ने मामला दर्ज होने पुष्टि करते हुए मामला दर्ज व जांच आरंभ करने की बात कही है

दर्ज धाराएं कितनी गंभीर

196(1) – धर्म, जाति, भाषा नस्ल या समुदाय के आधार पर दुश्मनी बढ़ाना या घृणा फैलाना।

197(1) – राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने का अपराध।

248(a) – किसी व्यक्ति पर जानबूझकर झूठा आरोप लगाना।

299 – किसी धर्म या उसकी मान्यताओं का जानबूझकर अपमान करना।

आप विधायक अजय दत्त पर मुकदमा

एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप है सूत्रों ने बताया कि ये महिला पहले आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता रही। अंबेडकर नगर से आप विधायक अजय दत्त की पत्नी सुनीता,साली गीता (पार्षद) और ससुर कुंवर पाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ है। महिला का कहना है कि उसे आप छोड़ने के चलते पीटा गया

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज

देर रात आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ कर रहे थे प्रचार। ओखला इलाके में जमकर हुआ था हंगामा

देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ केस दर्ज।

देवली से विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की FIR दर्ज। महिला को फ्लाइंग केस भेज रहे थे विधायक। फ्लाइंग किस भेजते का वीडियो भी महिला ने पुलिस को दिया है। महिला की शिकायत पर अलग अलग धाराओं में FIR दर्ज

Related posts

CM Rekha Gupta Joins Devotees in a Grand Celebration of Faith

delhicivicalerts

Navratri2025- रेस्तरां और होटलों में नॉन-वेज (Non veg Dishes) परोसने पररोक, विधायक, पार्षद ने लिखी चिट्ठी

delhicivicalerts

एमसीडी उप-चुनाव 2025 :आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस? कौन होगा मुस्लिम वोटर्स की पहली पसंद- चांदनी महल सीट का रूझान करेगा तय

delhicivicalerts

Leave a Comment