DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

सीवर में उतरने की जरूरत अब नहीं रीसाइक्लर रोकेगा दिल्ली में जल भराव, जीके में हुआ सफल ट्रायल

जलभराव की पुरानी समस्या से निपटने और सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, दिल्ली सरकार ने मुंबई से अत्याधुनिक “रीसाइक्लर मशीन” मंगवाई है। इसका आज ग्रेटर कैलाश सफल ट्रायल हुआ। करीब हर मानसून में दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं, और कई बार यह पानी घरों तक भी घुस जाता है। इसका बड़ा कारण है कि सीवर और नालों की डीसिल्टिंग पिछले 10-20 वर्षों से नहीं हुई।

PWD मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह ने स्वयं इस मशीन का निरीक्षण किया और कहा—
“ हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो जिससे सीवर की संपूर्ण सफाई हो सके। सफाई के बाद हम सीसीटीवी कैमरे से जांच कर 100% क्लीनिंग सुनिश्चित करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि मानसून के समय दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्ति मिले।

हमारी सरकार का प्रयास है कि किसी भी श्रमिक को सीवर में न उतरना पड़े। मुंबई में ऐसी 100 मशीनें काम कर रही हैं और गुजरात में भी 30 मशीनें उपयोग में हैं। बीते हफ्ते 32 सुपर सकर मशीनों (वैक्यूम ट्रक) की खरीद के आदेश दे दिए हैं।

रीसाइक्लर मशीन की विशेषताएं:
• यह सीवर से गाद और गंदा पानी एकसाथ खींचती है।
• खींचे गए पानी को मशीन में ही शुद्ध कर दोबारा जेटिंग के लिए उपयोग किया जाता है।
• इससे पानी की खपत घटती है और अतिरिक्त पानी टैंकर की जरूरत नहीं होती।
• मशीन एकल इकाई में फिट होती है, जिससे संचालन में कम जगह लगती है।
• यह पूरी प्रक्रिया को तेज, सटीक और पर्यावरण-अनुकूल बनाती है।

दिल्ली सरकार अब इस मशीन को चरणबद्ध तरीके से राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने की योजना बना रही है ताकि मानसून से पहले व्यापक सफाई हो सके।

Related posts

पति के हत्या का मुकदमा लड़ रही पत्नी की गोली मार मर्डर, प्रॉपर्टी का था विवाद

delhicivicalerts

DPCC Chief Devender Yadav’s Ground Push and Organisational Reset Steers Congress to Bypoll Win

delhicivicalerts

Standing Committee Tightens Civic Governance: Zero Tolerance on Illegal Establishments

delhicivicalerts

Leave a Comment