DelhiCivicAlerts
Delhi politics

27 साल बाद ऐतिहासिक आयोजन के लिए दुल्हन की तरह सज रही दिल्ली विधानसभा…तस्वीरों में देखें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में विजय हासिल कर बीजेपी ने 27 साल के सियासी वनवास को राजधानी में खत्म कर लिया तो 11 साल के केजरीवाल शासन को पहली बार विपक्ष में बैठने को मजबूर होना पड़ा।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने फैसला लिया है कि शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082 के लिए विधानसभा भवन को विशेष रूप से फूलों से सजाया जाएगा और पूरे परिसर को रोशनी से जगमग करके आयोजन स्थल पर दृश्यता और भव्यता बढ़ाने के लिए दो बड़े गुब्बारे भी लगाए जाएंगे।

1500 ज्यादा आएंगे अतिथि

दिल्ली पुलिस के अलावा ये रहे बैठक में शामिल

कैट्स, अग्निशमन विभाग, उद्यान विभाग और अन्य प्रशासनिक इकाइयों के अधिकारियों के साथ ही दिल्ली पुलिस, जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर), एसीपी ट्रैफिक, दिल्ली सशस्त्र पुलिस के एसीपी और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल रहे दिल्ली विधानसभा परिसर के आसपास यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विस्तृत यातायात योजना तैयार की गई है।

Related posts

ब्रैंडेड और हाई डिमांड वाली अवैध दवाएं जब्त, बिना लाइसेंस बिक रही दवाओं की कीमत ₹1.3

delhicivicalerts

कूड़े से आजादी दिलाने एमसीडी को मिले 5 करोड़, पहली बार सभी एजिंसयां सड़क पर उतर रही..जानिए पूरी डिटेल

delhicivicalerts

केशवपुरम जोन में ही 94 पार्कों के ट्यूवबैल खराब, बाकी जोन का क्या होगा?

delhicivicalerts

Leave a Comment