DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

गाजीपुर लैंडफिल से उठते रहस्यमय धुएं से इलाके में हलचल

एक तरफ दिल्ली सरकार के अर्बन मिनिस्टर आशीष सूद ने ओखला लैंडफिल को सितंबर 2026 तक खत्म करने का दावा किया तो गाजीपुर लैंडफिल से निकलते काले धुएं ने इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

पूर्वी दिल्ली स्थित  गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर उठता काला धुआं दूर दूर तक आस पास के इलाके में फैल गया। आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई।

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट कई   घंटे ये धुआं उठा  तो किसी ने दमकल विभाग को कॉल कर दी। हालांकि चौंकाते हुए मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी ने कहा कि आग नहीं लगी बल्कि फाग और स्मॉग मिलकर धुआं बना रहे। 

आपको बता दें कि गाजीपुर ओखला और भलस्वा तीन कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की deadline इसी साल दिसंबर रही। इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया है।

–ख़बर यहीं तक

Related posts

Yamuna Water Level and Central Water Commission Report

delhicivicalerts

MCDPolls2025: दिल्ली में राजनीतिक मुकाबले की दस्तक; 12 एमसीडी सीटों पर उपचुनाव 30 नवंबर को!

delhicivicalerts

क्या जल्दी खत्म हो रहीं लैंडफिल जो निगम ने खाली जमीन इस्तेमाल को सुझाव मांग लिए?

delhicivicalerts

Leave a Comment