DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

एलजी ने आशा कार्यकर्ताओं का वजीफा बढ़ाने और आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों के लंबित वेतन को जल्द जारी करने पर दिया ज़ोर

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वजीफे और वेतन सुधार की मांग की है। इसके अंतर्गत, उन्होंने आप सरकार को आशा कार्यकर्ताओं का वजीफा 3,000 से बढ़ाकर 9,000 रुपये करने और आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों का लंबित वेतन जल्द जारी करने को कहा है। ये सलाह तब दी गई जब आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से मिलकर अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिसमें बताया गया कि 2018 से उनके वजीफे का संशोधन नहीं हुआ है और वेतन 7 महीनों से लंबित है। एलजी ने सहानुभूति जताते हुए इन मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

कहानी का मसौदा:
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप सरकार को सलाह दी है कि आशा कार्यकर्ताओं का वजीफा 3,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाए और आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों का पिछले सात महीनों का लंबित वेतन तुरंत जारी किया जाए। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में एलजी से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज की और हस्तक्षेप की मांग की। एलजी को यह जानकारी दी गई कि आशा कार्यकर्ताओं का वजीफा 2018 के बाद से संशोधित नहीं हुआ है और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।


Related posts

Cleanliness drive organized by MCD Najafgarh Zone as part of ‘Delhi’s Freedom from Garbage’ campaign

delhicivicalerts

From Wazirabad to Kalindi Kunj: Delhi’s Longest Cycle Corridor Gains Momentum

delhicivicalerts

दिल्ली में डीडीए के बुलडोजर चलने पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

delhicivicalerts

Leave a Comment