DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

बीजेपी नेतृत्व का मुश्किल फैसला: रोहतास नगर और बाबरपुर में कार्यकर्ताओं की नाराज़गी पर मनोज तिवारी ने संभाला मोर्चा

उत्तर पूर्व दिल्ली के रोहतास नगर और बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के निर्णय से उपजे आक्रोश के चलते पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल को टिकट न देने के पार्टी के फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनसे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों पर क्षेत्र में पूरी निष्ठा से काम किया था। लेकिन अचानक एक अप्रत्याशित उम्मीदवार को बाबरपुर से टिकट मिलने से वे नाराज हो गए। प्रदर्शनकारियों के नारों से शाहदरा का मुख्य चौक गूंज उठा। इस स्थिति को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सांसद मनोज तिवारी को जय भगवान गोयल को मनाने भेजा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों के अधिकारी गोयल के समर्थन में उनके कार्यालय पर पहुंचे। जय भगवान गोयल ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पार्टी के फैसले का सम्मान करें। इसके बावजूद, कार्यकर्ताओं ने गोयल को मनोनीत करने की मांग की।

मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही  गोयल को पार्टी में महत्वपूर्ण पद मिलेगा। जय भगवान गोयल ने भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और पार्टी के निर्देशों का पालन करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और पार्टी की सफलता के लिए काम करने का आह्वान किया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के ओम प्रकाश सिंघल, एमएसएमई फोरम के रजनीश गोयनका सहित कई लोग थे। गोयल बाबरपुर क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं और उनकी सामाजिक सेवाएं सुर्खियों में रही हैं। पिछले 40 वर्षों से वे अपनी सेवा के कारण जनता के बीच लोकप्रिय हैं।

Related posts

Delhi Targets 6,000 Electric Buses by Year-End, Says Transport Minister at ICTS 2025

delhicivicalerts

दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले MCD नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कब खत्म होगी? भलस्वा लैंडफिल साइट

delhicivicalerts

सोमवार 23 दिसबंर से इन दो योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू

delhicivicalerts

Leave a Comment