DelhiCivicAlerts
Delhi Alertsसिविक सेंटर का ख़ूफ़िया कैमरा

अपराध पता नहीं लगता, ईंट लगते ही कैसे पुलिस को पता चल जाता है?

डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है लेकिन दिल्ली पुलिस में तैनात कुछ अधिकारी ये नहीं मानते जिसका नतीजा भी मिल गया। सिविक सेंटर के ख़ूफ़िया कैमरे में आज एमसीडी नहीं बल्कि कै़द हो गया एक पुलिस वाला जो निर्माण के एवज़ में वसूली कर रहा था। बस पंगा मोल ले लिया एक रिटायर्ड पुलिस वाले से और भांडा फूट गया। दिल्ली पुलिस के थाना माडल टाउन के सूत्र ने बताया कि एएसआई 2 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पीड़ित आम आदमी नही बल्कि दिल्ली पुलिस का ही एक रिटायर्ड इंस्पैक्टर है जिसके मकान में निर्माण या मरम्मत थाने का पुलिस वाला नहीं करने दे रहा था। हालांकि पीड़ित पुलिस वाले को पुलिस में होने का फायदा तब मिला जब मांगी जा रही रकम घटाकर 8 लाख से 4 लाख कर दी गई। फिर क्या था एएसआई कल्ली को विजिलेंस ने धर लिया। देश के गृहमंत्री अमित शाह की भी बात मॉडल टाउन थाने ने नहीं मानी

Related posts

दिल्ली चुनावी माहौल में महिला कल्याण का मुद्दा: महिला समृद्धि योजना बनाम महिला सम्मान योजना

delhicivicalerts

विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा की रणनीति और सत्ता परिवर्तन की आस

delhicivicalerts

आप शासित MCD के पहले दलित मेयर बने महेश खींची

delhicivicalerts

Leave a Comment