DelhiCivicAlerts
Motivation & Personality Development

दुकानदार से सीखें सबसे बड़ी कम्युनिकेशन स्किल, ऐसे

किसी दुकानदार को ऑब्जर्व करें। बड़ी कम्युनिकेशन स्किल सीखने को मिलेगी ही। चलते रहने की ताकत भी मिलेगी।

  सुनने की कला दुकानदार से सीखिए

दुकानदार को जब आप चीज़ों की लिस्ट लिखवाते हैं तो आप भले ही भूल जाएं पर वो नहीं भूलता है। आपने कहा “चार चीज़ें चाहिए — यही न?” और वो सामान लेकर आता है। ठीक उसी तरह से
सुनिए — बात को दुहराइए, याद रखिए, और रिस्पॉन्ड कीजिए।

अब कोई आपसे argue नहीं करेगा, मिलेगी बात करने की असली ताकत

याद रखिए जिसकी जितनी तगड़ी स्किल बात करने की होगी, उससे कोई argue नहीं करेगा। मेरी नज़र में कम्युनिकेशन स्किल का मतलब सिर्फ बोलना नहीं,

बल्कि सामने वाले को समझना है। ये समझने के लिए अक्सर “Observation” करें वो भी  को बिना किसी bias के। जैसे सांस को सिर्फ आते जाते महसूस करना है ऑब्जर्व करना है। लेकिन लोगों के केस में ऑब्जर्व करने के सीधा मतलब है सामने वाला जैसा है उसे वैसा ही देखना।

फीडबैक से डरिए नहीं, बढ़िए

निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय-सुना ही होगा। लेकिन निंदक उतना ही करीब रखिए जितना आप उसे सह सकें। नेगेटिव फीडबैक सुनकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। निंदक से कहिए — आप बताइए, मुझे ऐसे फीडबैक ये मुझे अच्छे लगते हैं, क्योंकि वहीं से मैं सुधार करता हूं।”
याद रखिए, criticism is a mirror, not a verdict.

vibe मैच करना ही असल कम्युनिकेशन

अक्सर लोग कहते हैं मैं फलां को पसंद नहीं करता मुझसे मैच नहीं करता। ऐसा तब होता है जब दो लोगों के बीच vibe मैच नहीं हुई है।  याद रखिए कभी-कभी कम्युनिकेशन शब्दों से नहीं, vibe से होता है।
सामने वाले के मूड को समझिए, अपने टोन और एनर्जी को उसी से मैच कीजिए। Understanding your and others’ mindset — यही बेस्ट कम्युनिकेशन है।

Experience = Bad Experiences

किसी ने सही कहा है कि मैं हमेशा बुरे समय से सीखता हूं। सच्चा अनुभव वही देता है जो गलतियों से गुजरता है।
हर गिरना, हर ठोकर आपकी लाइफ बुक का — एक नया चैप्टर है।

सफलता को हासिल नहीं, मेंटेन किया जाता है

Success और Failure कोई destination नहीं, ये maintenance हैं। इसलिए मैं रोज भागता हूं —क्योंकि अगर रुका तो गिरूंगा, और अगर चला तो कुछ सीखूंगा

 चलना ही जिंदगी है

कभी किसी ने कुछ जीता है क्या?
मुझे कुछ जीतना नहीं — मुझे चलते रहना है।
Emotions का मतलब है — energy in motion.
खुद की भावनाओं को जगा कर चलिए।
आप garbage नहीं, आप potential energy हैं।

सोचिए। शुरू कीजिए। कुछ नया करिए।
क्योंकि अभी आप जिंदा हैं।
खुशियों और दुखों के छलावे में मत रुकिए —
चलते रहिए, क्योंकि रुकना ही मौत है।

Consistency से दुनिया की हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
जो नहीं रुकेगा, वो देर-सवेर हासिल जरूर करेगा।

बड़ा बनना है तो चलते रहिए।
बोलिए, सुनिए, सीखिए — और बढ़ते रहिए।
Because communication connects you to people,
and consistency connects you to success.

#LifeLessons #GrowthMindset #KeepGoing #NeverStop #PositiveVibes #MotivationDaily #CommunicationMastery

Related posts

स्पीकिंग कोर्स करवाते हैं, चुप रहना कोई नहीं सिखाता

delhicivicalerts

#LifeLessons: “कभी टैलेंटेड गधा बनता है, कभी गधा टैलेंटेड। लेकिन जो खुद के साथ खड़ा रहता है, वही असली खिलाड़ी है!”

delhicivicalerts

कछुए की चाल, तूफ़ानों में भी कमाल!

delhicivicalerts

Leave a Comment