DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

मच्छरदानी प्रोटेस्ट–मच्छरदानी ओढ़कर सदन में आए पार्षद ने मेयर को गिफ्ट दी ..तो मच गया बवाल

अजब है एमसीडी….गजब है एमसीडी…आज निगम सदन की बैठक में मच्छरदानी प्रोटेस्ट हुआ।

आज MCD की सदन बैठक में तब हंगामा हो गया जब नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग, साथी पार्षदों के साथ भरे सदन में मच्छरदानी ओढ़कर पहुंच गए। मौसमी बीमारियों को गंभीर मुद्दा बताकर तत्काल चर्चा करने को कहा। लेकिन नतीजा हंगामें में बदल गया।

अंकुश नारंग भरे सदन में साथी पार्षदों के साथ मच्छरदानी ओढ़ पहुंचते हैं और पहले मेयर को एक मच्छरदानी गिफ्ट भी कर देते हैं। आरोप है कि अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लिए जागरूकता अभियान चला लेकिन बीजेपी के निगम में आने के बाद ऐसा कोई कैंपेन नहीं हो रहा और न ही ज़मीन पर इन जलजनित बीमारियों से लड़ने के लिए ही कुछ हो रहा।

आंकड़ो का हवाला देते हुए अंकुश नारंग ने कहा इस हफ्ते 36 नए मलेरिया केसेज आने से कुल संख्या अब 333 हो गई। चिकनगुनिया के 6 केस दर्ज हुए हैं। 5 सालों में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। डेंगू भी बढ़ रहा है।   

मेयर राजा इकबाल सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निगम ने पहले से ही दवाओं के भंडारण, छिड़काव और फॉगिंग जैसे उपायों को तेज़ कर दिया है ताकि आमजन को इन बीमारियों से सुरक्षा मिल सके। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि निगम के अधिकारी फील्ड में नियमित निरीक्षण करें और ग़लतियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने चर्चा में व्यवधान डालने का प्रयास किया बावजूद इसके बैठक ऐतिहासिक साढ़े 5 घंटे चली। सुबह 11 बजे ये बैठक शुरू हुई थी।

—-समाप्त—

Related posts

Jetting Machines Roll Out as MCD Steps Up Dust Control Measures

delhicivicalerts

दलबदल कानून लागू नही होने से MCD में क्रॉस वोटिंग बन गई है नियम

delhicivicalerts

स्वास्थ्य ही नहीं चरित्र भी बना देता है योग- वीरेंद्र सचदेवा

delhicivicalerts

1 comment

Leave a Comment