DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

दक्षिणी ज़ोन से शुरू हुए सफाई अभियान में शामिल मेयर, कमिश्नर ने इलाके को दिलाई ‘ कूड़े से आज़ादी’

ग्रीन पार्क से आईआईटी, महरौली, छतरपुर और भट्टी माइंस तक 10 किलोमीटर लंबे चले सफाई अभियान में मेयर और कमिश्नर
के साथ ही नागरिक, अधिकारी, पार्षद और विधायक शामिल हुए। दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, विधायक सतीश उपाध्याय और दिल्ली नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने जिस अभियान को शुरू किया
वो महीने भर चलेगा।


आरडब्ल्यूए, बाज़ार संघ, गैर सरकारी संगठनों, मंदिरों, धार्मिक संगठनों और कार्यालयों के सैकड़ों लोगों ने महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह के साथ ग्रीन पार्क से आईआईटी, महरौली, छतरपुर और भट्टी माइंस तक 10 किलोमीटर एवं चार घंटे चले स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

, विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप, कोई भी देश तभी सही मायने में प्रगति कर सकता है जब वह पूरी तरह से स्वच्छ और स्वस्थ हो। यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात है कि दिल्ली नगर निगम आज मेरे अपने निर्वाचन क्षेत्र से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रही है।”

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने ‘स्वच्छ एवं हरित दिल्ली’ के लिए इस विशेष सफाई अभियान के लिए दिल्ली के महापौर, निगम के सफाई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में, दिल्ली में आज से ‘कूड़े से आज़ादी’ अभियान शुरू कर रहे हैं।”

महापौर ने कहा, “दिल्ली हमारे बड़े परिवार की तरह है और दिल्ली सरकार, नगर निकायों और सामुदायिक भागीदारी के सामूहिक प्रयासों से हम ‘स्वच्छ और हरित दिल्ली’ के उद्देश्य को प्राप्त करेंगे।”

महापौर ने सभी नागरिकों, पार्षदों और विधायकों से सामूहिक रूप से दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने और दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम की इस स्वच्छता पहल को सफल बनाने की अपील की।

इस महाअभियान के तहत आज दक्षिणी क्षेत्र के 8 वार्डों में 15 से ज़्यादा प्रमुख कचरा-प्रधान स्थलों की सफाई की गई। इन स्थलों में 3 किलोमीटर लंबा अरबिंदो मार्ग, आईआईटी क्रॉसिंग, लाडो सराय चौक, एसएसएन मार्ग और मंडी गाँव में राधा स्वामी सत्संग ब्यास तक की सड़क शामिल है।

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस अभियान में आवासीय कॉलोनियों, बाज़ारों, औद्योगिक क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों, झुग्गी बस्तियों, सार्वजनिक शौचालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में गहन सफाई अभियान शामिल होंगे।

1 से 31 अगस्त 2025 तक चलने वाली इस महीने भर की पहल में 12 क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता प्रयास शामिल होंगे, जिसमें निवासियों, स्कूलों, बाजार संघों और सामुदायिक समूहों की सक्रिय भागीदारी होगी।

–समाप्त–

Related posts

दिल्ली में 85 करोड़ लौटे, लेकिन अनक्लेम्ड एसेट की असली तस्वीर कितनी बड़ी?

delhicivicalerts

चुनाव से पहले ही जीत का किया दावा, बीजेपी को मिली रणनीतिक बढ़त

delhicivicalerts

AAP’s false development claims exposed, Delhi Government to conduct asset mapping of all schools.

delhicivicalerts

Leave a Comment