DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

‘निगम चुनाव में कथित ‘वोट चोरी’ पर नज़र रखेगी कांग्रेस की टीमें’

बिहार चुनाव के पहला चरण पूरा हो चुका है। हालांकि उससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में सत्ता चोरी का आरोप लगाया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के चीफ देवेंद्र यादव का कहना है कि बिहार में पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज हुई और दावा किया कि बिहार में वोट चोरी के कारण सार्वजनिक रुप से भाजपा का विरोध हो़ रहा है।

दावा ये भी है कि कांग्रेस की बूथ-स्तरीय टीमें मतदाताओं को चुनाव आयोग के साथ मिलकर भाजपा की वोट चोरी के बारे में सतर्क रहने की चेतावनी दे रही हैं।

इधर, दिल्ली कांग्रेस की बूथ प्रबंधन कमेटी 30 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के आगामी उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस की बूथ स्तर की टीमें पिछले 9 महीनों में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा जनविरोधी शासन और भाजपा के वोट चोरी की साजिश के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए घर-घर जा रही हैं।

देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने पिछले 18 वर्षों में एमसीडी को भ्रष्टाचार, अक्षमता और निष्क्रियता के साथ नष्ट कर दिया है ताकि दिल्ली को प्रदूषण, कचरे और गंदगी के ढेर का शहर बन चुके है।

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार वे होंगे जो संबंधित वार्डों में जमीन से जुड़े है और वार्ड में अच्छी पहचान और लोगों के साथ लगातार सम्पर्क में रहते हैं। मतदाताओं को उनके सामाजिक कार्यों से परिचित कराते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता अब भ्रष्ट आम आदमी पार्टी और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दृढ़ निश्चय कर चुके है, क्योंकि दोनों जनविरोधी और दिल्ली की समस्याओं से निपटने में निष्क्रिय साबित हो रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देशानुसार दिल्ली कांग्रेस बूथ प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने प्रत्येक बूथ पर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करके इन बूथ स्तरीय टीमों को बूथ प्रबंधन में प्रशिक्षित किया है जो मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ और वोट चोरी के खिलाफ वार्डों में कड़ी निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव पारदर्शी तरीके से हुए तो कांग्रेस एमसीडी उपचुनावों में विजयी होगी।

—ख़बर यहीं तक—

Related posts

दिल्ली के दयालसिंह इलाके में कर्तव्य पथ जैसा ‘क्रांति उद्यान’-तस्वीरों में देखें

delhicivicalerts

Delhi Schools to Transform into Talent Hubs: CM Rekha Gupta Launches Major Sports Infrastructure Mission

delhicivicalerts

“At the SCO meeting, if terrorism is not discussed, we will not accept the statement.” — Dr. S. Jaishankar

delhicivicalerts

Leave a Comment