DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दो दिन में भारी बारिश के बाजवूद सुपर ब्लैक स्पॉट में जलभराव नहीं हुआ: सीएम रेखा गुप्ता

अगस्त महीने में राजधानी दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई हैं, उसके बावजूद दिल्ली वालों को जलभराव का गंभीर संकट नहीं झेलना पड़ा है। जलभराव लगभग आधे से एक घंटे में सामान्य हो गया। मुख्यमंत्री ने ताजा जानकारी दी कि शनिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 40-65 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। जबकि रविवार को अधिकतम लगभग 25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके बावजूद दिल्ली का यातायात सिस्टम सामान्य रहा और गंभीर जलभराव देखने को नहीं मिला।

जलभराव के मामले में सुपर ब्लैक स्पॉट बने राजधानी के मिंटो रोड ब्रिज, आईटीओ चौक, जखीरा अंडरपास, आनंद विहार आदि इलाकों में गंभीर जलभराव देखने को नहीं मिला। राजधानी मे दो दिनों तक लगातार बारिश हुई, लेकिन दिल्ली का माहौल सामान्य बना रहा । मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पूरी दिल्ली के सीवर सिस्टम का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में जलभराव का स्थायी समाधान किया जा सके।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में 254.8 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई जो सामान्य (233.1 मिमी) से अधिक है। अगस्त का महीना अभी चल रहा है और संभावना है कि अगस्त माह में बारिश का रिकॉर्ड बन जाए।

सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि मौसम विभाग ने सूचित कर दिया था कि इस बार बारिश का दौर लंबा चलेगा, इसलिए उन्होंने स्वयं राजधानी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया, विशेषकर उन इलाकों को चिन्हित किया, जहां हर बार मानसून के दौरान जलभराव हो जाता था। मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार के मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार दौरे करते रहे और हालात पर नजर रखते रहे। इसी का परिणााम यह निकला कि भारी बारिश के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव तो हुआ लेकिन वहां आधे से एक घंटे के भीतर स्थिति सामान्य हो गई। मुख्यमंत्री का कहना है कि हम पूरी दिल्ली के सीवर सिस्टम का ब्लू प्रिंट तैयार कर रहे हैं, ताकि भविष्य में जलभराव का स्थायी समाधान किया जा सके।

मानसून के दौरान जिन चर्चित इलाकों मे जलभराव होता था, वहां इस बार स्थिति पूरे तौर पर सामान्य हैं। इनमें मिंटो रोड, आईटीओ चौराहा, जखीरा अंडरपास, आनंद विहार, यमुना व बाहरी दिल्ली के इलाके शामिल हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस बार गंभीर जलभराव से इसलिए बच गई क्योंकि शासन की ओर से नालों की गहरी सफाई और अतिरिक्त पंपों की तैनाती से बारिश का पानी तेजी से निकाला गया। जलभराव वाले इलाकों में विशेष स्टाफ को पहले से ही तैनात किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद दिल्ली की सड़कों पर उतरकर बारिश और जलभराव का जायजा लिया और कड़े आदेश जारी किए। इस प्रभाव यह हुआ कि सरकारी मशीनरी इस बार पहले से ही अलर्ट मोड में आ गई । यही वजह है कि इस बार जलभराव की शिकायतों में तेजी से कमी आई। जहां पानी भरा, वहां उसने संकट पैदा नहीं किया और वह निकल गया। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि इस बार ट्रैफिक पुलिस ने भी बारिश के दौरान यातायात को कंट्रोल करने में काफी मेहनत की।

Related posts

Delhi recorded 300 new dengue cases, 200 malaria cases, and 60 chikungunya cases: Ankush Narang

delhicivicalerts

पिछले साल जलभराव में 3 की मौत हुई, दो दिन से मूसलाधार बारिश के बाद भी राजेंद्र नगर बड़ा बाजार रोड पर क्यों नहीं हुआ जलभराव? EXCLUSIVE

delhicivicalerts

New Buildings to be Constructed for Ayushman Arogya Mandirs says CM

delhicivicalerts

Leave a Comment