चाँदनी चौक पुनर्विकास योजना में घोटाले की सरकारी रिपोर्ट के बाद चाँदनी चौक नागरिक मंच ने ने कहा कि इस रिपोर्ट ने हमारे आरोपों की पुष्टी की है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता एवं चाँदनी चौक नागरिक मंच के महामंत्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है बदकिस्मती से विगत 25 साल से दिल्ली के शासन प्रशासन को डेपुटेशन पर आये अधिकारी चलाते रहे और उन्होने चाँदनी चौक को एक हमेशा मुग़लों के बसाये शहर के रूप में देखा, उन्हे चाँदनी चौक का व्यापारिक स्वरूप कभी समझ या पसंद नही आया। वास्तविकता को नाकार कर दिल्ली में डेपुटेशन पर आये अधिकारी चाँदनी चौक को केवल टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित करने की योजनाएं लाते रहे और समय समय पर मुख्य मंत्रियों को प्रभावित कर अव्यवहारिक योजनाएं लाते रहे।
2019 में जो चाँदनी चौक पुनर्विकास योजना तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार लाई, वो चाँदनी चौक के साथ पहला तजुर्बा नही था, इससे पूर्व 2010-11 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने भी एक सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्ट स्वीकृत कर उसका 11 अगस्त 2011 को शिलान्यास किया था। भाजपा एवं अन्य नागरिक व्यपारिक संगठनों के विरोध के चलते वो योजना स्थगित हुई थी और कभी लागू नही हुई, आजतक इसका शिलान्यास पत्थर चाँदनी चौक टाउन हाल के बाहर लगा है।
2015 में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार चांदनी चौक के निवासियों एवं व्यापारियों की मौलिक आवश्यकताओं को समझे बिना और बिना उनकी सहमति लिये चाँदनी चौक के लिए विकास और सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्ट बनाने में लग गई।
2015 में ही केजरीवाल सरकार के दौरान चाँदनी चौक में 1960 में बंद किए गये ट्राम प्रोजेक्ट को वापस लाने का अव्यवहारिक प्रस्ताव अधिकारी लाये और मंत्री सत्येंद्र जैन ने उस पर उत्सुकता दिखाई पर चाँदनी चौक नागरिक मंच की ओर से मैंने इसका जम कर विरोध किया।
2018-19 में आम आदमी पार्टी की चाँदनी चौक से तत्कालीन विधायक अल्का लाम्बा ने स्थानीय व्यपारिक संगठनों एवं चाँदनी चौक नागरिक मंच के विरोध के बावजूद अधिकारियों के बनाये चाँदनी चौक पुनर्विकास प्रोजेक्ट को शाहजहांबाद रीडिवेलपमेंट कार्पोरेशन को स्वीकृत करवा कर 8 दिसम्बर 2018 को तत्कालीन उप मुख्य मंत्री से इसका शिलान्यास भी करवा दिया।
2019 में चाँदनी चौक पुनर्विकास प्रोजेक्ट का काम शुरू होने के बाद से चाँदनी चौक नागरिक मंच इसका विरोध के साथ साथ इसकी आड़ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहा है।
प्रवीण शंकर कपूर, महामंत्री,चाँदनी चौक नागरिक मंच
कपूर ने कहा है की आज जो भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है वो अधूरा है क्योंकि यह लोकनिर्माण विभाग का घोटाला है इसके आलावा दिल्ली जलबोर्ड एवं बी.एस.इ.स. के साथ शहजहांबाद रीडिवेलपमेंट कार्पोरेशन के द्वारा भी घोटाला हुआ है जिनकी जाँच भी जरूरी है।
आपको बता दें कि चाँदनी चौक नागरिक मंच ने दिसम्बर 2018 में उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा शिलान्यास के दौरान और 12 सितम्बर 2021 को अरविंद केजरीवाल द्वारा पुनरविकसित चाँदनी चौक प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान विरोध प्रदर्शन किया।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की 2021 से जुलाई 2025 तक चाँदनी चौक नागरिक मंच एवं स्थानीय भाजपा लगातार अरविंद केजरीवाल के चाँदनी चौक पुनर्विकास प्रोजेक्ट की विफलता, धन बर्बादी को उजागर करता रहा है, हम मांग करते हैं की सभी विभागों के खर्च की जांच हो।
अधिकारियों की मनमर्जी से चल रहे शहजहांबाद रीडिवेलपमेंट कार्पोरेशन को भंग कर इस कार्पोरेशन के दस साल के काम का आडिट हो।

