DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

एमसीडी उप-चुनाव 2025 :आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस? कौन होगा मुस्लिम वोटर्स की पहली पसंद- चांदनी महल सीट का रूझान करेगा तय

साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 9 और आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद विधायक बन गए। इन्हीं 12 सीटों पर पार्षदों का चुनाव 30 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

ये चुनाव इस लिहाज़ से भी अहम है क्योंकि ठीक 1 साल बाद, 2027 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव 250 सीटों के लिए होगा।  

यह चुनाव तब हो रहा है जब बीजेपी 27 साल बाद वनवास खत्म करके दिल्ली की सत्ता में लौटी है और महिला मुख्यमंत्री के तौर पर खुद रेखा गुप्ता की शालीमार बाग वाली सीट पर भी चुनाव हो रहा है। दिल्ली बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि यह चुनाव साल 2027 को नजर में रखते हुए लड़ा जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में मुस्लिम वोटर 10 फ़ीसदी से ज्यादा है। चांदनी महल, ओखला, जामिया, चौहान बांगर ऐसे इलाके हैं जहां पर मुस्लिम वोटर हार-जीत तय करते हैं। 12 सीटों पर हुए उप चुनाव में मुस्लिम वोटर किधर जाएगा? कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी?  ये पचा चल जाएगा।

साल 2022 के दिल्ली नगर निगम के चुनाव में पुरानी दिल्ली के इलाकों को छोड़ दें तो बाकी के इलाकों में कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया था अब जब आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सत्ता खत्म हो चुकी है कांग्रेस को फिर से दिल्ली के मुस्लिम वोट बैंक को कब्जे में करने के लिए यह बड़ा अवसर नजर आ रहा है हालांकि आम आदमी पार्टी के दो मुस्लिम पूर्व विधायकों के आमने-सामने खड़े होने से चांदनी महल हॉट सीट बन चुकी है।

चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका

आम आदमी पार्टी के सिटिंग विधायक आले मोहम्मद इकबाल पार्टी लाइन से इतर चल पड़े हैं। चांदनी महल सीट पर आम आदमी पार्टी का ही कब्जा रहा आले के विधायक बनन से ही खाली सीट के उपचुनाव में न केवल आले बल्कि नाराज पिता शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी लाइन से अलग चलने का फैसला कर लिया।

दरअसल आले के पिता शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया क्योंकि उनके समर्थित उम्मीदवार को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इसलिए बाप बेटे ने पार्टी लाइन से अलग चलने की ठान ली।

मुस्लिम चांदनी महल सीट पर आप में आंतरिक झगड़े का फायदा बीजेपी को भले ना मिले लेकिन कांग्रेस नजर गड़ाए बैठी है। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी मोहम्मद इमरान को आले और उनके पिता का समर्थन है, जबकि आम आदमी पार्टी ने मुदस्सर उस्मान को टिकट दिया। कांग्रेस से कुंवर शहजाद अहमद और भाजपा से सुनील शर्मा चांदनी महल पर दावा ठोंक रहे हैं।  

चांदनी महल वार्ड मटिया महल विधानसभा सीट से आता है और आले मुहम्मद विधायक हैं। इसी  इलाके से शोएब इकबाल साल 1993 से लगातार (मटिया महल) जीत रहे हैं। (अपवाद 2015)

आपको जानकर हैरानी होगी कि विधानसभा चुनाव 2015 में शोएब इकबाल को आसिम अहमद खान ने शिकस्त दी थी अब आम आदमी पार्टी ने असीम को अपने पाले में कर लिया है और बता दें साल 2025 विधानसभा दिल्ली चुनाव से पहले आसिम अहमद खान आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने आसिम अहमद खान से दूरी बना ली थी। एक तरह से ये चुनाव आसिफ और शोएब की राजनीतिक अस्मिता बचाने का चुनाव बन गया है। उधर आम आदमी पार्टी ने ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन को भी चांदनी महल सीट पर उतार दिया है।

आसिम अहमद खान के कांग्रेस छोड़ने के बाद झटका खाई पार्टी ने मुस्लिम चेहरों को चांदनी महल सीट पर खास नजर रखने के लिए कहा है। कांग्रेस आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से मुस्लिम प्रत्याशी के मैदान में होने से मुस्लिम वोटो का बंटवारा होकर मामला त्रिकोणीय हो जाएगा तो क्या मुस्लिम बहुल सीट पर बीजेपी कमल खिलाने में सक्षम होगी इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चे की पूरी टीम लगा दी है।

—ख़बर यहीं तक

Related posts

See list of Corporators for the posts of Chairman and Vice Chairman, for the Statutory and Ad-hoc Committees.

delhicivicalerts

एक सुमदाय के नए वोट बनने का बीजेपी का संगीन इल्जाम चुनाव आयोग को बताया

delhicivicalerts

CM Appeals to states for collective solutions on stubble burning, Yamuna cleaning, and water-sharing

delhicivicalerts

Leave a Comment