DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

MCD सदन में लूडो और बांग्लादेशी रोहिंग्या

दिल्ली: रोहिंग्याओं और अमित शाह के बयान को लेकर एमसीडी सदन में हंगामा

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन में बृहस्पतिवार को विपक्षी पार्षदों ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाकर बीजेपी पार्षदों का प्रदर्शन. नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कांग्रेस पार्षदों समेत बीजेपी के निगम पार्षदों से जब तक मेयर माफी नहीं मांगते तब तक हम सदन चलने नहीं देंगे। मेयर साहब हाउस में आओ। हाउस में आकर हाउस चलाओ।

Protest Vs Protest
आप पार्टी के पार्षदों ने अम्बेडकर की तस्वीर लेकर कर रहे प्रदर्शन बीजेपी को बताया आंबेडकर विरोधी

मालूम हो कि आप के मेयर महेश खींची दलित समुदाय से आते हैं। तीसरी बार मेयर का पद आरक्षित है।

महापौर महेश खिंची अपराह्न तीन बजे तक सदन नहीं पहुंचे, जिस कारण दो बजे शुरू होने वाला सत्र अब तक शुरू नहीं हो सका, जिससे तनाव और बढ़ गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के पार्षद सदन में आसन के समीप आ गए और बेंचों पर चढ़ गए।
उनके हाथों में ‘आप’ के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां थीं। विपक्षी पार्षदों ने जो तख्तियां ली हुईं थीं, उनपर लिखा था, ‘अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये ‘आप’ के दोस्त हैं’, ‘झूठे केजरीवाल, शर्म करो’। वहीं ‘मेयर साहब टाइम पे आओ’ और ‘नहीं चलेगा, ऐसे सदन नहीं चलेगा’ जैसे नारे सदन में गूंज रहे थे।
विपक्षी पार्षदों ने महापौर की अनुपस्थिति की आलोचना की और सदन की कार्यवाही शुरू करने से पहले उनसे माफी की मांग की। ‘आप’ पार्षदों ने इसके जवाब में बाबा साहेब आंबेडकर पर संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए ‘बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे’ और ‘जय भीम’ जैसे नारे भी लगाए। सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने भाजपा पर आंबेडकर की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाया।

Related posts

‘‘मैं तो फिजूल खर्ची कर नही सकती.. एक-एक रुपये का दुरुपयोग होने नही दूंगी’’…4 लाख खरचे होली मिलन पर..…RTI का खुलासा

delhicivicalerts

आम आदमी पार्टी ने सिटी एसपी, करोल बाग, वेस्ट जोन में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और रोहिणी में अध्यक्ष पद जीता

delhicivicalerts

27 राजनीतिक दलों की मान्यता खतरे में, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया नोटिस

delhicivicalerts

Leave a Comment