दिल्ली नगर निगम 12 वार्डों के उप-चुनाव वोटिंग शाम साढ़े 5 बजे खत्म हो जाएगी। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। बीजेपी चाहेगी कि 9 पहले जीती हुई सीटों का ना केवल दुबारा हासिल करे बल्कि उसमें और जोड़े। आम आदमी पार्टी चाहेगी कि 3 सीटें रिटेन करने के साथ ही बीजेपी की सोटों में सेंधमारी करे। कांग्रेस खाता खोलना चाहती है। दिल्ली में इसी साल अप्रैल में हुए निगम के मेयर चुनाव, विधानसभा चुनाव 2025 (फरवरी), लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से यह रेखा सरकार के 8 महीने के शासन के बाद हो रहा है।
एक्सपर्ट मानते हैं कि ये चुनाव एक तरह से लोगों की राजनीतिक पसंद को बताएगा। 2027 में दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे।
खास बात ये है कि रेखा गुप्ता के विधायक बन जाने के बाद शालीमार बाग वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार अनीता जैन लड़ रही हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पति मनीष गुप्ता सग वोट डाला और एक्स पर लिखा आज नगर निगम के उपचुनाव में अपने बूथ पर सपरिवार मतदान कर अपने लोकतांत्रिक दायित्व का पालन किया। मतदान हमारे लोकतंत्र की पवित्र प्रक्रिया का अभिन्न अंग है और इसमें हमारी सक्रिय सहभागिता लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाती है।
प्रदेश के 12 वार्डों में हो रहे इस उपचुनाव के अवसर पर मैं सभी मतदाताओं से विनम्र आग्रह करती हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपना बहुमूल्य वोट अवश्य दें। आपका प्रत्येक मत स्थानीय शासन की दिशा तय करने के साथ ही दिल्ली के समग्र विकास, सुशासन और पारदर्शिता की मजबूत आधारशिला रखने में भी निर्णायक भूमिका निभाता है।

बीजेपी नेता और मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर ने कूचा चेलन खारी बावली में वोट डाला। चांदनी चौक वार्ड से बीजेपी के प्रत्याशी सुमन गुप्ता हैं।
उधर वोट चोरी के मुद्दे पर मंत्री आशीष सूद आप के दुर्गेश पाठक से भिड़ गए।
—ख़बर यहीं तक

