दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उप-चुनाव 30 नवंबर को होगा। 3 दिसबंर को नतीजे आएंगे। चुनाव की तारीख से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम गया। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताकत झोंकी। वहीं दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने सिलसिलेवार बताया कि चुनाव के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम तो किये ही गये हैं इसे हाइटेक भी बनाया है।
143 मतदान केंद्र स्थानों पर कुल 580 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 580 बूथों के लिए 2,320 मतदान दल कर्मियों को नियुक्त किया गया है, 20% आरक्षित बल के रूप में 464 अतिरिक्त कर्मियों को शामिल किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 2,265 दिल्ली पुलिस कर्मियों, 580 होमगार्ड्स और CAPF की 13 कंपनियों को तैनात किया गया है। 10 स्ट्रॉन्ग रूम-कम-काउंटिंग सेंटर भी बनाये गये हैं।
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और अप्रभावित चुनाव कराने के लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अनिवार्य साइलेंस पीरियड लागू किया जाता है, (28 नवम्बर 2025 को शाम 5:30 बजे से) —जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 में ये प्रावधान है।
48 घंटे की अवधि में किसी भी चुनाव संबंधी सामग्री का सार्वजनिक प्रदर्शन या प्रचार वर्जित है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि 28 नवम्बर 2025 को शाम 5:30 बजे से लेकर 30 नवम्बर 2025 को शाम 5:30 बजे तक किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री, जनमत सर्वेक्षण के परिणाम या किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण को इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, प्रिंट या अन्य किसी भी माध्यम में प्रदर्शित करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतदान रविवार, 30 नवम्बर 2025 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है। ये हैं दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां–
- सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग से मतदान की रियल टाइम निगरानी
- 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन (PwDs) को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है। वहीं, 85 वर्ष से अधिक आयु के पात्र मतदाताओं और PwDs के लिए विशेष सहायता, व्हीलचेयर सपोर्ट तथा पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
- आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन “निगम चुनाव दिल्ली” के माध्यम से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा वास्तविक समय में कतार की जानकारी मिलेगी।
- मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित QR कोड के माध्यम से मतदाता मतदान के बाद तुरंत ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे।
- हर वार्ड में एक मॉडल मतदान केंद्र तथा एक पिंक बूथ स्थापित किया जाएगा
- मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु मोबाइल जमा सुविधा भी होगी

