राजधानी दिल्ली में हत्या के कारणों में पार्किंग विवाद भी है। लंबे समय से झगड़ों और तनाव की एक बड़ी वजहों में पार्किग है। जगह की कमी और गाड़ियों की अधिकता की वजह से लोग मजबूरी में गाड़ियां सड़कों पर खड़ी करते तो चालान ठोंक दी जाती। दिल्ली के कई श्मशान घाट पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं। रिंग रोड के पास स्थित पंजाबी घाट श्मशान में पज़ल पार्किंग (Puzzle Parking) बनने से लोगों को बड़ी राहत मिल गई।
एसयूवी और सेडान कारों के लिए बेहद खास है पंजाबी घाट श्मशान की पज़ल पार्किंग (Puzzle Parking)
गाड़ी मालिक केवल अपनी कार प्लेटफॉर्म पर खड़ी करनी होगी और फिर सिस्टम उसे सुरक्षित स्थान पर पार्क कर देगा। यहाँ मानव हस्तक्षेप शून्य है और यही इस परियोजना की सबसे बड़ी खूबी है। 09 मॉड्यूल में बनाया गया है, जिनमें एसयूवी और सेडान कारों के लिए अलग-अलग स्तर निर्धारित किए गए हैं। औसत समय सिर्फ 150 सेकंड में कार निकाली जा सकेगी। पार्किंग प्रोजेक्ट के फ़साड का उपयोग विज्ञापन के लिए किया जाएगा, जिससे नगर निगम को अतिरिक्त आय मिल सकेगी। पंजाबी बाद श्मशान घाट पार्किंग प्रोजेक्ट परियोजना 3000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनी है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पार्किंग की समस्या बन रही थी। बेतरतीब पार्किंग से ट्रैफिक की समस्या और विवाद दोनों हो रहे। ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग का उद्घाटन करने के साथ ही सीएम ने भारत दर्शन पार्क में भी पार्किंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
भारत दर्शन पार्क में होगी 188 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा
पंजाबी बाग के ही भारत दर्शन पार्क में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पज़ल कार पार्किंग बनेगी। परियोजना पर लगभग 31.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें अगले 10 सालों का संचालन और रखरखाव भी शामिल है। पार्किंग लगभग 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही है। पार्किंग में कुल 08 मॉड्यूल होंगे, जिनमें 188 गाड़ियों की व्यवस्था होगी।
पार्टी की नीति यही है कि हम शिलान्यास करते हैं तो लोकार्पण भी खुद ही करते हैं। यानी जनकल्याण के प्रोजेक्ट जनता को समर्पित करने में हम अधिक समय नहीं लगाते हैं। सरकार का पहला साल दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को समर्पित है और आने वाले सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और स्वच्छता होंगे।
मुख्यमंत्री, रेखा गुप्ता
शहरी विकास मंत्री, आशीष सूद ने कहा रिंग रोड पर समस्या कुछ और तरह की है। पंजाबी बाग श्मशान घाट पर जब लोग अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई देने आते हैं तो पार्किंग की कमी से परेशान हो जाते हैं। पार्किंग के अभाव में यहां भीषण जाम लगता है। महज 30 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड पर यातायात में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने दावा किया कि भाजपा बहुत जल्द राजधानी की जनता को 20 और अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे पार्किंग की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।
सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि जब राजधानी दिल्ली स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनेगी तभी पूरे देश की छवि भी सुंदर और सशक्त बनेगी।
- निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि लगभग 255 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग का लोकार्पण के साथ ही करीब 200 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया है।

