DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

प्रदूषण का स्तर 480 के पार एक्सपर्ट ने बेवजह बाहर जाने से रोका

दिल्ली का औसत प्रदूषण का स्तर 480 के पार हो गया है आधी रात से ही कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 475 से ऊपर पहुंच गया।

AQI स्टेशन और उनके प्रदूषण का स्तर
आईटीओ- 498 अशोक विहार- 495 बवाना- 494 मुंडका- 492 वजीरपुर – 490 द्वारका- 489 पंजाबी बाग- 489 आनंद विहार- 487 विवेक विहार- 485 आईजीआई एयरपोर्ट – 484 आया नगर- 484 रोहिणी- 484 पूसा- 489 लाजपत नगर- 479

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहुंच बेहद खराब स्थिति में है लिहाजा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर 480 के पार सुबह के वक्त पहुंचा तो प्रदूषण की चादर से पूरी तरह दिल्ली लिपट गई। ऐसा फाग और स्मॉग का मिश्रण से हुआ विजिबिलिटी भी कम हो गई।
सुबह इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन दिखाई नहीं दे रहा। इंडिया गेट के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने बातचीत में बताया कि वॉक करने के दौरान सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है और आंखों में जलन जो रही है।

हवाई अड्डों में विजिबिलिटी हुई कम
आईजीआई हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन- कोहरे के कारण कुछ उड़ानें 30 मिनट से एक घंटे तक विलंबित हो रही हैं अभी तक कोई रद्दीकरण रिपोर्ट नहीं की गई हवाईअड्डा अधिकारियों ने यात्रियों को ऑपरेटरों से उड़ान के समय की जांच करने की सलाह दी है। सुबह 6 बजे भी IGI हवाई अड्डे पर दृश्यता 150 मीटर रही। CAT-III उड़ान संचालन जारी हो गया। दिल्ली की हवाई यात्रा इस सीजन में सबसे खराब सुबह 6 बजे औसत AQI 481 रहा लगभग सभी स्टेशन “गंभीर प्लस” श्रेणी (450+) में हैं कल से लगातार बढ़ रहा है।

GRAP 4 में क्या बंद और क्या खुला?
P-IV नियम लागू हैं। सरकार सम-विषम, ऑफ़लाइन कक्षाओं को पूरी तरह बंद करना, दफ़्तरों में 50% उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपाय जैसे फ़ैसले ले सकती है

Related posts

दिल्ली नगर निगम की ये अनोखी वॉक सांस्कृतिक खजाने की तरफ ले जाती है..

delhicivicalerts

No Ward-Level Funds, Citizens Suffer: Mukesh Goyal Calls Budget Hollow

delhicivicalerts

Know the timing and all details of DTC Buses plying between Delhi to Sonipat

delhicivicalerts

Leave a Comment