DelhiCivicAlerts
Delhi politics

भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप ,तेलंगाना मॉडल को दिल्ली में लागू करने की अपील

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिल्ली की भाजपा सरकार से महिलाओं के लिए तेलंगाना जैसे आर्थिक मॉडल को अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने महिला उद्यमियों को 25000 करोड़ रुपये की ब्याज मुक्त राशि देने की घोषणा की है, जिससे उनकी आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने चुनावी वादे तो किए लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आगामी बजट में इस योजनाओं को शामिल करने की मांग की।

आरोप लगाया कि भाजपा सरकार से बजट में इस योजना को शामिल करने की अपील की और कहा कि कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में है, वहां अपने वादों को पूरा कर रही है, जबकि भाजपा राज्यों में ऐसा नहीं हो रहा है।
जबकि कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में जो भी वायदे महिलाओं, वृद्धों, किसानों, युवाओं के लिए जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में बहुमत मिलने के बाद से आज तक चुनाव में जनता से किए वादों पर सरकार कोई आदेश जारी नही किया है। 5 मार्च से भाजपा सरकार महिलाओं, व्यापारियों, पेशेवर लोगों सहित किसानों से सिर्फ मुलाकात करके उनके विचार ले रही है। महिलाओं को 2500 रुपये मासिक समृद्धि राशि, 500 में गैस सिलेंडर, होली दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने, महिलाओं को पेंशन राशि में वृद्धि जैसी घोषणाओं पर चुप्पी साधे हुए है। महिला समृद्धि योजना के लिए सिर्फ 5100 करोड़ रुपये की घोषणा की है अधिसूचना करने का समय निश्चित नही किया है, इससे सरकार की नियत साफ उजागर होती है।

Related posts

आम आदमी पार्टी पर तीखा वार: अनधिकृत कॉलोनियों में असफलताओं पर आशीष सूद का बयान

delhicivicalerts

Fully Paperless Third (Monsoon) Session of Delhi to Begin from August 4, 2025

delhicivicalerts

दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण घटाएंगे चार नई परियोजनाएं: भाजपा सांसदों ने नितिन गडकरी को सौंपा मांग पत्र

delhicivicalerts

Leave a Comment