DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

अम्बेडकर मूर्ति विवाद: भाजपा ने की केजरीवाल से माफी और इस्तीफे की मांग, कांग्रेस ने जलाई कैंडल

राजधानी में चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण में है तो पंजाब में हुई एक घटना ने दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के मुद्दा मिल गया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की शासन-व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया कि अमृतसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ की गई बदसलूकी दलित समाज का अपमान है और इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना पर पुलिस और पंजाब सरकार मूक दर्शक बनी रही। केजरीवाल ने पंजाब में दलित उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन इसे अभी तक पूरा नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि अरविंद केजरीवाल खुद को बाबा साहब जैसा मानते हैं, जो देश के लिए अपमानजनक है। भाजपा इस घटना को लेकर केजरीवाल की आलोचना करते हुए सच्चाई को सामने लाने का दावा कर रही है।



पात्रा ने अरविंद केजरीवाल से तत्काल माफी मांगने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। भाजपा नेताओं ने अमृतसर की घटना का वीडियो पेश करते हुए इसे केजरीवाल सरकार की लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर हमला अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की निष्क्रियता दर्शाता है।

आरोप लगाया कि केजरीवाल का राजनीतिक सफर ‘सेल, जेल और बेल’ तक ही सीमित रहा है, जहां वे पहले दिल्ली को ‘बेचते’ हैं, फिर जेल जाते हैं और फिर जमानत पर बाहर आते हैं।

पात्रा ने यह भी कहा कि दिल्ली का चुनाव जनता बनाम जमानती के रूप में बदल गया है और केजरीवाल सहानुभूति प्राप्त करने के लिए खुद पर हमला कराने की योजना बना रहे हैं।

वही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पंजाब में अंबेडकर की मूर्ति के साथ हुई बेअदबी को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला।  

Related posts

BJP Says Kejriwal deserves Nobel Prize for incompetence, anarchy, and corruption

delhicivicalerts

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के सोनिया विहार में जींस रंगाई के 2 कंपाउंड सील

delhicivicalerts

दिल्ली की तस्वीर बदलने का संकल्प: नड्डा का दावा -दिल्ली में बदलाव की लहर

delhicivicalerts

Leave a Comment