DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

चुनाव से पहले भड़की राजनीति: कांग्रेस का भाजपा पर ‘नफरती फिल्म’ का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया नफरती फिल्म के जरिए ध्रुवीकरण का आरोप**

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा चुनाव से पहले समाज को बांटने का प्रयास कर रही है और चुनाव आयोग को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा पर आरोप लगाया है कि फिल्म ‘दिल्ली 2020’ का प्रचार करके वो दिल्ली चुनाव से पहले सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने भारतीय चुनाव आयोग से इस फिल्म की रिलीज टालने की मांग की है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से हो सके।

कांग्रेस का आरोप और मांग
डॉ. सिंघवी के अनुसार, फिल्म ‘दिल्ली 2020’ का उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना और वोट हासिल करना है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि चुनाव के समापन तक फिल्म की रिलीज स्थगित की जाए, जैसा कि 2019 में ‘मोदी बायोपिक’ के मामले में किया गया था।

सोशल मीडिया पर झूठे आरोप
कांग्रेस ने यह भी शिकायत की है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी से पूछा कि क्या यह चुनाव जीतने का एकमात्र माध्यम है?

न्यायालय में मामला
सिंघवी ने जानकारी दी कि चुनाव संचालन नियमों में संशोधन के खिलाफ वो कांग्रेस की ओर से उच्चतम न्यायालय में गए थे, जिसमें लोगों के सूचना प्राप्त करने के अधिकार को सीमित किया गया है। न्यायालय ने इस पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।

Related posts

झुग्गी-झोपड़ी वोटर्स को साधने पहुंचे अमित शाह

delhicivicalerts

यमुना की सफाई और पीने के पानी पर पर्यावरण, उद्योग और खाद्य आपूर्ति मंत्री का खुलासा

delhicivicalerts

डीडीए के नए वीसी का चार्ज विजय कुमार सिंह को, जानिए

delhicivicalerts

Leave a Comment