DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दिल्ली में आज से रेखा राज, 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ

पद और गोपनीयता की शपथ मुख्यमंत्री रेखा के साथ बाकी के मंत्रियों ने ले ली और सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित, आतिशी के बाद चौथी ऐसी महिला होंगी जो दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बारी बारी से प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह, दलित चेहरे के तौर पर रविन्द्र इंद्राज ने शपथ ली। रेखा गुप्ता को लाकर बीजेपी ने केजरीवाल के लिए दिल्ली में एक बड़ी लक्ष्मण रेखा खींच दी है क्योंकि महिला के तौर पर फूल टाइम CM, हरियाणा मूल की एक महिला को दिया और वैश्य समाज का तौर पर बनिया बिरादरी को अपने पाले में कर लिया। चुनाव के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि वो बनिया है जादूगर हैं और जानते हैं पैसा कैसे लाना है।


Related posts

‘सब रेखाओं और समय का खेल है’ दिल्ली की जीत पर बोले मनोज तिवारी

delhicivicalerts

उड़ीसा के सीएम ने बताया कैसे हुई विधानसभा पूरी तरह से पेपरलेस

delhicivicalerts

प्रवेश वर्मा ने चुनाव रिजल्ट आने से पहले ये क्या लिखकर दे दिया

delhicivicalerts

Leave a Comment