DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsNew Delhi Municipal Council (NDMC)

दिल्ली में जानिए कहां इलेक्ट्रिक पोल से ऑटोमैटिक निकल रहे पानी के फव्वारे

हाल ही में सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली शुमार हुई तो नई दिल्ली इलाके में एक अनोखा प्रयोग भी हो रहा है।
प्रदूषण के ख़िलाफ़ नई दिल्ली इलाक़े के लोधी रोड पर ये नया प्रयोग आपको ट्रैफिक के पीक टाइम में दिखाई देगा। दरअसल
लोधी रोड इलाक़े में बड़े पैमाने पर वॉटर स्प्रिंक्लर लगाए गए है जो
पानी का छिड़काव कर रहे हैं।

पर्यावरणविद ने बताया कि
हवा में घुलने वाले धूल के कण और प्रदूषण के कण नमी के साथ ज़मीन पर नीचे आ जाते हैं
लोधी रोड पर बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक पोल्स में वॉटर स्प्रिंक्लर लगाए गए जो पानी को फव्वारे की तरह छोड़ेंगे। मौके पर तैनात
NDMC कर्मचारी ने बताया कि स्प्रिंक्लर में इस्तेमाल किए जाने वाला पानी पूरी तरह साफ़ है
सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक और शाम को पाँच बजे से लेकर आठ बजे तक चलते हैं ये वॉटर फाउंटन चलेंगे।


आपको बता दें कि इस समय में लोधी रोड वाले इस इलाक़े में बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक होता है
ज़्यादा ट्रैफ़िक के दौरान धूल और कार्बन एमिशन सबसे ज़्यादा होते हैं।
स्प्रिंक्लर मिस्ट फ़ाउंटन की मदद से प्रदूषित कण वातावरण में घुलने की बजाय ज़मीन पर आ जाते हैं

ये प्रयोग फ़िलहाल नई दिल्ली क्षेत्र के लोधी रोड के 500 मीटर स्ट्रेच पर किया जा रहा है
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली इलाक़े में लगे पानी के फुहारे
ट्रैफ़िक के पीक टाइम पर ऑटोमैटिक होता है पानी का छिड़काव.

Related posts

ट्रिपल इंजन सरकार लगभग तय.. जानिए बीजेपी के वो दो मजबूत चेहरे जो दिल्ली नगर निगम को चलाएंगे

delhicivicalerts

औसतन 14 बार  हर रोज़ दिल्ली में हुई बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने किया बड़ा दावा

delhicivicalerts

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025-आप की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार बीजेपी ने कहा 6 बाहरी

delhicivicalerts

Leave a Comment