DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025: ज्यादा लोग वोट करें करोल बाग़ ज़ोन की अनोखी मुहिम

लोकसभा चुनाव 2024 में अर्बन अपैथी यानि वोटर्स निष्क्रियता साफ नज़र आई ऐसे में चुनाव आयोग और नगर निगम के नोडल ऑफिसर दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर को जागरूक करने के लिए हर कदम उठा रहा है इसी कड़ी में, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के करोल बाग़ ज़ोन मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। फरवरी 5 को होने वाले चुनावों में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के विचार से यह पहल की गई है।

अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 23, 24, 25 और 39 में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम सहायक आयुक्त-सह-नोडल अधिकारी चुनाव की देखरेख में, करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में किए जा रहे हैं। इस प्रयास का मकसद लोगों को अपने मताधिकार का महत्व समझाना और उनमें जिम्मेदारी की भावना को जाग्रत करना है।

कस्तूरी ज्वेलर्स ने इस पहल में अपनी तरफ से समर्थन देते हुए 500 टी-शर्ट्स प्रदान किए हैं, जो उनके कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम का हिस्सा है। इन टी-शर्ट्स पर लिखा नाराः “हर नागरिक का गर्व, जनमत का पर्व” लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है।

इसके अतिरिक्त, एमसीडी करोल बाग जोन ने और भी कई रचनात्मक उपायों को अपनाया है जैसे कि जोनल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर विशेष गेट लगाना, डिजिटल साइनबोर्ड से संदेशों का प्रसार करना और मतदान के महत्व को उभारने वाले बड़े फ्लेक्स बोर्ड स्थापित करना।

इन सभी पहल का उद्देश्य व्यापक तौर पर जागरूकता फैलाना और नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है।

करोल बाग जोन के ये प्रयास यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति अपना कर्तव्य निभाए और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाए।

Related posts

जहां इमारत गिरने से 11 मौतें हुईं वहीं 142 इमारतों को एमसीडी ने दिया नोटिस, अब क्या होगा?

delhicivicalerts

विकसित दिल्ली बजट 2025: किसानों के सुझावों पर केंद्रित बैठक

delhicivicalerts

ट्रिपल इंजन को मिला टर्बो का साथ, ढाई साल बाद निगम की सबसे पावरफुल दोनों सीट पर बीजेपी का कब्जा, आप यहां भी पीछे

delhicivicalerts

Leave a Comment