DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

प्रॉपर्टी टैक्स भरने को सिर्फ दो दिन बाक़ी, MCD ने कसा शिकंजा

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है ऐसे में दिल्ली नगर निगम ने डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर का भुगतान न करने पर 88 संपत्तियों को सील और 87 बैंक खातों को अटैच कर वसूले 25.75 करोड़ रुपये।

दिल्ली नगर निगम ने बकाया संपत्ति कर का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 88 संपत्तियों को सील और 87 बैंक खातों को अटैच किया। इन सभी संपत्तियों से लगभग 25.75 करोड़ रुपये का बकाया संपत्ति कर वसूला गया है।

एमसीडी कर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी संपत्ति मालिकों व कब्जाधारियों से आग्रह करती है कि वे 31 मार्च 2025 तक अपना बकाया संपत्ति कर जमा कर दें। किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने संपत्ति कर का भुगतान करें।

करदाताओं की सुविधा हेतु निगम के सभी जोनल और मुख्यालय स्तर के संपत्ति कर कार्यालय 31 मार्च 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे।


Related posts

चालान की रिकवरी में बिल्डिंग विभाग के अधिकारी फिसड्डी, आंकड़ों से हुआ खुलासा

delhicivicalerts

“No Physical or Sexual assault was found” at JPCH (Jag Pravesh Chandra Hospital)–Delhi Government

delhicivicalerts

करोलबाग में कचरे के हॉटस्पॉट देख मेयर ने दिए सख्त आदेश

delhicivicalerts

Leave a Comment