DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

बीजेपी के लिए मेयर खोजना हुआ मुश्किल, 35 अनुभवी पार्षदों में कौन होगा मेयर? ये नाम रेस में सबसे आगे

बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिसे सरप्राइज़ के तौर पर पार्षद रहीं रेखा गुप्ता का नाम सामने आया कुछ वैसा ही शॉक फैक्टर मेयर, डिप्टी मेयर मामले में देखने को मिल सकता है।

लगातार 3 बार से पार्षद रहने वालों में ये नाम सबसे आगे हैं—
सत्या शर्मा (गौतमपुरी वार्ड से पार्षद व पूर्व मेयर) , नीमा भगत, प्रवेश वाही ( रोहिणी ई वार्ड से पार्षद व पूर्वकालिक उत्तरी निगम में स्थायी समिति के पूर्व चेयरमैन रहे) और गुलाब सिंह राठौर

लगातार 2 बार से पार्षद रहने वालों में ये नाम सबसे आगे हैं—
राजा इकबाल सिंह पूर्व (पूर्व मेयर और अभी नेता प्रतिपक्ष)
जय भगवान यादव (उप नेता प्रतिपक्ष)
संदीप कपूर (पूर्व स्थायी समिति चेयरमैन)
योगेश वर्मा (पूर्व उप मेयर)

क्या करेगी आम आदमी पार्टी
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले ही सरकार बीजेपी की बन गई हो। लेकिन वोट प्रतिशत में बहुत कम अंतर है ऐसे में बीजेपी को सीधे वॉकओवर देने के बजाय प्रत्याशियों को उतारने पर विचार चल रहा है। अभी नेता सदन मुकेश गोयल और सारिका चौधरी का नाम रेस में सबसे आगे है तो क्या हार के लिए मैदान में उतरेंगे?

Related posts

दिल्ली नगर निगम में शिक्षकों के ट्रांसफर की समस्याओं पर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया

delhicivicalerts

NDMC इलाके में रहने वाले के शनिवार को ये काम निबटा लें

delhicivicalerts

मुस्कुराइए…कि आप इस मशीन के सामने खड़े हैं…. 2 मिनट के अंदर दांत को कर देती है स्कैन

delhicivicalerts

Leave a Comment