DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

भलस्वा लैंडफिल के गिरने पर पूर्व महापौर की कड़ी आलोचना: आम आदमी पार्टी पर झूठे वादों का आरोप

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने भलस्वा लैंडफिल साइट का एक हिस्सा गिरने को लेकर आम आदमी पार्टी की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ हटाने की गारंटी देकर सत्ता हासिल की थी। लेकिन तीन साल के शासन के बाद भी कूड़े के पहाड़ जस के तस बने हुए हैं। हाल ही में भलस्वा कूड़े का एक हिस्सा गिरने से दो बच्चे दब गए, जो उनके प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। हालांकि, भगवान की कृपा से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने झूठे वादे करके दिल्ली की जनता को धोखा दिया है और उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उनका मानना है कि पार्टी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है और सवाल उठाते हैं कि ऐसे हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा?

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनावों की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी नए-नए वादे कर रही है, लेकिन जनता अब उनके झूठे वादों को समझ चुकी है और आगामी चुनावों में उन्हें सबक सिखाने की योजना बना रही है। भलस्वा लैंडफिल साइट का गिरा हिस्सा आम आदमी पार्टी की विफलता का बड़ा सबूत है, जो दर्शाता है कि वे अपने किए गए वादे निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं।

इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी को अपने वादों की पूर्ति के लिए गंभीरता से कार्य करना होगा, अन्यथा जनता का विश्वास खोने का जोखिम बढ़ता जाएगा।

Related posts

दिल्ली में बीजेपी का ये दो फार्मूले एक रहा हिट तो दूसरा अनफिट, किसे मिलेगी बीजेपी की तवज्जो

delhicivicalerts

रोहिणी सेक्टर 7 में इमारत ढही, कई के दबे होने की आशंका, राहत बचाव का काम जारी

delhicivicalerts

केजरीवाल ने कहा बीजेपी से घर रोजगार बचाओ…बीजेपी ने करार दिया नक्सली सोच तो कांग्रेस ने पूछ लिए 10 सवाल

delhicivicalerts

Leave a Comment