DelhiCivicAlerts
Municipal Corporation of Delhi (MCD)

मॉनसून से पहले एक्टिव हुए बीजेपी के मेयर, चला दिया ये अभियान

महापौर को निगम चुनाव संकल्प पत्र 2022 की कॉपी सौंपते ज़ोन अध्यक्ष संदीप कपूर

 दिल्ली में मॉनसून जून के आखिरी हफ्ते में आता है लेकिन दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली के सभी 12 ज़ोन से दो पार्षदों के सिविक मुख्यालय में ये तय किया कि “स्वच्छ दिल्ली अभियान” के तहत राजधानी को साफ और हरा-भरा बनाया जाएगा।

दिल्ली की साफ-सफाई का फ्रेमवर्क ये है

तीन महीने तक चलने वाले स्वच्छ दिल्ली अभियान के तहत मानसून के मौसम में जलभराव को रोकने, सड़कों, गलियों, पार्कों की सफाई और नालियों की सफाई शामिल होगी। इस पहल में सभी पार्षदों, अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायकों के साथ-साथ नागरिक एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी होगी।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा “स्वच्छ दिल्ली अभियान को लेकर दिल्ली नगर निगम के आयुक्त के साथ आगे की योजना पर चर्चा की गई। नागरिक निकायों, अधिकारियों और सामुदायिक भागीदारी के सामूहिक प्रयासों से, ही ये संभव है।”

Related posts

आ गई तारीख….अब नहीं रुकेगा विकास का कोई काम..12 जून को निगम को मिल जाएगी सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी

delhicivicalerts

हाउस टैक्स देनदारों पर सख्त हुृआ निगम, 12 संपत्तियां अटैच

delhicivicalerts

जहां इमारत गिरने से 11 मौतें हुईं वहीं 142 इमारतों को एमसीडी ने दिया नोटिस, अब क्या होगा?

delhicivicalerts

Leave a Comment