DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

यमुना की सफाई से जुड़ेंगे MCD,NDMC, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के स्कूल जल मंत्री ने लिखा पत्र

यमुना की सफाई अभियान को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र लिखकर दिल्ली के स्कूलों में अभियान चलाने को कहा। पत्र में मां यमुना स्वच्छता अभियान दिल्ली के सभी स्कूलों में चलाया जाने की बात है। इसे
“माँ यमुना स्वच्छता अभियान” का नाम दिया गया है।

परवेश वर्मा ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को लिखे पत्र के मुताबिक “आपके विभाग के सहयोग से दिल्ली के सभी स्कूलों में लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के बारे में शिक्षित और प्रेरित करना ।”

स्कूलों में अलग अलग प्रोग्राम,
स्वच्छ यमुना के महत्व पर निबंध,
ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिताए होनी है। जल प्रदूषण और संरक्षण पर वाद-विवाद और एनुअल फंक्शन रखे जाएंगे।

ऐसी गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एक ऐसी पीढ़ी के निर्माण में भी मदद मिलेगी जो चुनौतियों के प्रति संवेदनशील होगी।

एनडीएमसी के स्कूलों के लिए एनडीएमसी चेयरमैन को, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाले एमसीडी के स्कूलों के लिए एमसीडी कमिश्नर को, और केंद्रीय विद्यालयों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी को भी पत्र लिखा है, ताकि इन विद्यालयों को भी इस अभियान से जोड़ा जा सके।

Related posts

द्वारका में इस चौराहे पर दिखेगा पैंथर- बढ़ेगा खेल और खिलेगी हरियाली 

delhicivicalerts

NDMC committee reconstituted, chair yet to be named

delhicivicalerts

सौर ऊर्जा पर आधारित विधानसभा के बाद, दिल्ली विधान सभा बड़ा कदम: बुजुर्गों के लिए बनेगी समिति

delhicivicalerts

Leave a Comment